जयपुरताज़ा समाचार

गुटबाजों की नब्ज टटोलने आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन तैयारियों में जुटा रहा

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। नड्ढा के स्वागत की तैयारियों में संगठन लगातार कई दिनों से जुटा हुआ है। एयरपोर्ट पर उतरते ही कोर कमेटी व प्रदेश टीम की ओर से नड्ढा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट से बिड़ला आडिटोरियम तक विभिन्न मंडलों और मोर्चों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।

भाजपा में कहा जा रहा है कि नड्ढा प्रदेश में गुटबाजों की नब्ज टटोलने के लिए आ रहे हैं क्योंकि प्रदेश में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ही वह सभी गुटों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे और गुटबाजी को हल करने के उपायों को तलाशेंगे। पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी और उसके बाद कोर कमेटी की बैठक में समझाइश के बावजूद विभिन्न गुट आमने-सामने डटे हुए हैं।

प्रदेश भाजपा में गुटबाजी को समाप्त करना आसान काम नहीं है क्योंकि यह कई दशकों पहले शुरू हुई बीमारी है, जो कैंसर का रूप ले चुकी है। हाल यह है कि राजे गुट की ओर से तो नड्ढा के जयपुर आगमन से एक दिन पूर्व जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर के आराध्य गोविंद देव मंदिर और काले हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन किए। इस दौरान शहर के कई विधायक और पूर्व विधायक उनके साथ रहे।

बताया जा रहा है कि राजे गुट के नेताओं की ओर से इस शक्ति प्रदर्शन से पहले राजे गुट से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओ को पूर्व सूचना भेजी गई थी, जिसके चलते राजे के दौरे में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही थी। राजे गुट ने इस प्रदर्शन के जरिए केंद्र तक मैसेज पहुंचा दिया है कि उनके गुट को कमजोर आंकना उनकी भूल होगी।

सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की यात्रा से यह नहीं कहा जा सकता है कि वह भाजपा की गुटबाजी को खत्म करने के लिए आ रहे हैं। बल्कि वह तो यहां सभी गुटों की नब्ज टटोलने का काम करेंगे, ताकि आगे चलकर राजस्थान के लिए रणनीति बनाई जा सके।

इन स्थानों पर होगा स्वागत
भाजपा की ओर से जारी स्वागत कार्यक्रम के अनुसार एयरपोर्ट के अंदर पार्टी टीम व कोर कमेटी, एयरपोर्ट के बाहर गेट पर महिला मोर्चा, एयरपोर्ट बस स्टॉप से युवा मोर्चा की मोटरसाइकिल रैली, जवाहर सर्किल टी प्वाइंट पर सांगानेर के पांच मंडलों, वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर विधानसभा मालवीय नगर के तीन मंडलों, गांधी सर्किल पर किसान मोर्चा व ओबीसी मोर्चा, जेडीए सर्किल पर विधानसभा विद्याधर नगर और झोटवाड़ा के पांच मंडलों, रामबाग सर्किल पर विधानसभा सिविल लाइंस के 8 मंडलों, नारायणसिंह सर्किल पर विधानसभा आदर्श नगर व किशनपोल के 8 मंडलों, स्टेच्यु सर्किल पर युवा मोर्चा व जयपुर देहात उत्तर, व्यापार मंडलों, अम्बेडकर सर्किल पर एससी मोर्चा व विधि प्रकोष्ठ की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।

Related posts

Rajasthan: चिकित्सक शिक्षकों के 1476 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर

Clearnews

राजस्थान में अनाथ, उपेक्षित बच्चों की देखरेख एवं पुनर्वास के लिए गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना को स्वीकृति

admin

पंजाब में सूपड़ा साफ होने के बाद क्या राजस्थान में बदला जाएगा मुख्यमंत्री, विंध्याचल के उत्तर से ही बनेगा कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष

admin