दिल्लीराजनीति

आखिरकार राज्यसभा में एनडीए को मिल गया बहुमत..!

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जून 2024 में लोकसभा चुनाव में तीसरी बार बहुमत हासिल हो गया था। अब उसे राज्यसभा के चुनाव के बाद बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो गयी है। एनडीए को राज्यसभा में बहुमत प्राप्त नहीं था इसलिए अनेक बार विधेयकों को पारित करवाने में परेशानी आती थी। लेकिन,अब राज्यसभा में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। हाल ही में हुए च्च सदन के उपचुनाव में भाजपा के नौ और सहयोगी दलों के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी का संख्या 96 पर पहुंचने के साथ एनडीए की कुल सीटें 112 हो गई हैं। निर्विरोध चुने जाने वाले दो अन्य लोगों में एनडीए के सहयोगी अजित पवार गुट की एनसीपी और राष्ट्रीय लोक मंच के एक-एक सदस्य थे। एक सदस्य कांग्रेस की तरफ से निर्विरोध चुना गया है। सत्तारूढ़ एनडीए को छह नामित और एक स्वतंत्र सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है। इस तरह एनडीए को देश के उच्च सदन में बहुमत प्राप्त हो गया है।
मंगलवार, 27 अगस्त को एनडीए के 12 राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद उसकी संख्या बहुमत के आंकड़े को छू चुकी है। इस दौरान कांग्रेस का भी एक सदस्य निर्वाचित हुआ है, जिससे ऊपरी सदन में विपक्ष की संख्या 85 हो गई है। राज्यसभा में 245 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में आठ रिक्त हैं जिसमें जम्मू और कश्मीर से चार और चार मनोनीत हैं। सदन की वर्तमान संख्या 237 है और बहुमत का आंकड़ा 119 है।
ऐसे समझिए पूरी बात
वर्तमान समय में देखें तो राज्यसभा में कुल सीटों की संख्या 245 है। 245 में से 8 सीटों की बात करें तो चार जम्मू-कश्मीर के लिए और चार मनोनीत की सीटें हैं। अब उन 8 सीटों को हटाने के बाद बचती हैं 237 सीटें। अब 237 में से जिस गठबंधन या किसी पार्टी के पास 119 सदस्य हैं, उसने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। मौजूदा समीकरण की बात करें तो एनडीए ने 119 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। 112 सीटें एनडीए के पास हैं जिसके बाद बाकी 7 में 6 नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है। इसका सीधा मतलब है कि NDA को राज्यसभा में बहुमत मिल गया है।

प्रदेश राज्यसभा के विजयी सदस्य

राजस्थान रवनीत सिंह बिट्टू
हरियाणा किरण चौधरी
मध्य प्रदेश जॉर्ज कुरियन
बिहार मनन कुमार मिश्रा
असम रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास
महाराष्ट्र धैर्य शील पाटिल
महाराष्ट्र नितिन पाटिल एनसीपी (अजित पवार गुट)
ओडिशा ममता मोहंता
त्रिपुरा राजीव भट्टाचार्य
बिहार उपेंद्र कुशवाहा
तेलंगाना अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस)
कांग्रेस की विपक्ष की कुर्सी भी सेफ
कांग्रेस के लिए भी मंगलवार को आए राज्यसभा के नतीजे भी ठीक ही रहे । उनकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तो तेलंगाना से उतारा गया था। उन्हें भी निर्विरोध चुना गया है। इन नतीजों के बाद, राज्यसभा में भी नेता विपक्ष की कुर्सी सेफ रहेगी। अभिषेक मनु सिंघवी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद, कांग्रेस की संख्या बढ़कर 27 हो गई है जो पहले 26 थी। राज्यसभा में विपक्ष की कुर्सी के लिए जरूरी नंबर 25 है और यहां कांग्रेस के जरूरी नंबर से दो अधिक सीटें हैं। इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस के लिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है।

Related posts

एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए राहुल बोले, सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे

Clearnews

‘ जब माला टंग जाएगी, तब टिकट मिलेगा क्या..!’ जयपुर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेसियों का हंगामा

Clearnews

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

admin