जयपुरराजनीति

पीएम मोदी से पहले करेंगे राजस्थान का दौरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जयपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर 25 सितंबर को जयपुर में ऐतिहासिक समारोह होने वाला है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। जयपुर के मानसरोवर इलाके में प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का निर्माण होना है। इस भवन के शिलान्यास के अवसर राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर आएंगे। इस दौरान वे भव्य सभा के साथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम भी रखा गया है।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने किया दौरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को मानसरोवर पहुंचे। उन्होंने पीसीसी के नए प्रस्तावित भवन के स्थान का निरीक्षण किया। साथ ही, सभा स्थल का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेन्द्र भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीसीसी के नए भवन के शिलान्यास और सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं। सभा के दौरान करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आएंगे जयपुर
पीसीसी के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के 55 हजार पदाधिकारियों को में आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस के 52 हजार बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। करीब 60 हजार पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। इस दौरान होने वाली सभा में प्रदेशभर से आने वाले लोग भी हिस्सा लेंगे

Related posts

कांग्रेस ने Rahul Gandhi की ‘न्याय यात्रा’ का नाम बदला, इस यात्रा में बुलाएंगे इंडि अलायंस के नेताओं को भी …

Clearnews

कृषि कानूनों का नहीं प्रधानमंत्री (Prime Minister) का विरोध करना विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य

admin

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 32 किलो सोना 14 गिरफ्तार

admin