जयपुरराजनीति

भाजपा-आरएसएस की वजह से सामाजिक ताने-बाने को पहुंचा नुकसान: एआईसीसी प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव

जयपुर। युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन राव, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री हरीश चौधरी, एआईसीसी सचिव जुबैर खान, यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया ।

प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को कई महत्वपूर्ण सत्र हुए। दिन की शुरुआत कांग्रेस स्थापना दिवस मनाने के साथ हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एआईसीसी प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा, प्रदेश सह प्रभारी मंजू तोंगड, मिथेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

एआईसीसी प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को देश के मौजूदा हालात को समझना होगा। भाजपा और आरएसएस की वजह से देश के सामाजिक ताने-बाने को बेहद नुकसान पहुंचा है। आगे बढ़ने के लिए देश में एकता का होना अति आवश्यक है। कांग्रेस ने देश के लिए वह किया है जिसकी देश को आवश्यकता है। कांग्रेस ने देश को न केवल अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया बल्कि देशवासियों के इच्छानुसार नए भारत की नींव भी रखी। एक तरफ जिन्ना ने पाकिस्तान को विकास की कब्रगाह बना दिया इसके उलट पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सशक्त भारत की नींव रखी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अंग्रेज़ी हुकूमत में किसानों के प्रति कांग्रेस द्वारा किये गए संघर्ष पर प्रकाश डाला और मौजूदा कृषि बिल के किसान विरोधी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि अग्रिम संगठनों का पार्टी में बड़ा योगदान रहा है, युवा जोश ही अब मोदी सरकार के तानाशाही रवैये से लड़ पाएगा उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि वे पहले महज़ एक टेलीफोन ऑपरेटर थे, ना धन से समृद्ध ने परिवार से, राजस्थान यूनिवसिर्टी का चुनाव ग्राउंड वर्क से लड़ा और संगठन की सच्चे दिल से सेवा की। नतीजतन पार्टी नेे उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। जोशी ने कहा कि केवल कांग्रेस में की एक आम व्यक्ति नेता बन जाए ऐसा संभव है।

यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करती रही है। छोटी-छोटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोना कांग्रेस की ही देन है। भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों का एक अभिनव समागम है और कांग्रेस ने प्रतिबद्धता के साथ इन सभी को जोड़े रखा है। वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने पदाधिकारियों को रिसर्च करने और मीडिया से बेहतर तालमेल रखने की सीख दी।

Related posts

प्राचीन इमारत ‘टाउन हॉल’ पर खर्च कर दिए 10 करोड़, पर्यटकों को देखने को मिल रहे ‘गोबर के पहाड़’

admin

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ना बोलने देने का आरोप मढ़कर बाहर आयीं ममता बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं उनके आरोप झूठे

Clearnews

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin