जयपुरराजनीति

भाजपा की किलेबंदी: राजस्थान में 7 मोर्चों के नए अध्यक्षों की घोषणा

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद जहां पार्टी ने 1 जुलाई को संगठन का विस्तार कर प्रदेश टीम में 29 नए पदाधिकारियों को नियुक्ति दी थी। इसके 6 दिन बाद ही बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश में 7 मोर्चा के अध्यक्षों को बदल दिया है।
इनमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जयपुर के रहने वाले अंकित गुर्जर चेची को दी गई है जबकि महिला मोर्चा की जिम्मेदारी सिरोही की रक्षा भंडारी को मिली है। इसी तरह बीकानेर के रहने वाले चंपालाल प्रजापत गेदर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
इनको मिली एससी मोर्चा की कमान
हनुमानगढ़ के कैलाश मेघवाल एससी मोर्चा और जयपुर के नारायण मीणा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए है। इसके साथ ही अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी को किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अलवर के हमीद खां मेवाती को अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
चुनाव से दूर संगठन को देंगे मजबूती
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान भाजपा की नई टीम तैयार हो गई है। इस बार उन लोगों को मौका दिया है, जो खुद चुनाव ना लड़कर संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत करेंगे। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाएगी।

Related posts

ज्वैलर्स एसोसिएशन चुनावः रामशरण गुप्ता अध्यक्ष, आलोक सौंखिया उपाध्यक्ष, अशोक माहेश्वरी मानद मंत्री, नीरण लुणावत संयुक्त मंत्री और राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला कोषाध्यक्ष चुने गये

admin

नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक से क्यों किया किनारा ?

Clearnews

दिल्ली एग्ज़िट पोल 2025: एक्सिस माई इंडिया, चाणक्य ने भाजपा की जीत का किया पूर्वानुमान.. आप हो रही है सत्ता से बाहर..!

Clearnews