जयपुरताज़ा समाचार

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से

करौली में पुलिस ने भाजपा की न्याय यात्रा का रोका, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने विरोध में दी गिरफ्तारी

जयपुर। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में बुधवार को करौली दंगे के सच को जानने के लिए न्याय यात्रा निकाली गई, लेकिन प्रशासन ने न्याय यात्रा को करौली जिले में नहीं घुसने दिया। करौली बार्डर पर ही यात्रा को रोक लिया गया।

सूर्या बुधवार सुबह जयपुर पहुंचे और यहां से वह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ करौली के लिए रवाना हुए। सूर्या के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने देवलीयान मोड पर जमकर प्रदर्शन किया । यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका गया था, लेकिन कार्यकर्ता बेरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने लगे। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की और नाकाम रहने पर लाठीचार्ज किया।

न्याय यात्रा को रोकने के विरोध में सूर्या और पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ सूर्या व पूनिया को गिरफ्तार कर लिया और बस में बैठाकर मेंहदीपुर बालाजी मोड पर छोड़ा। इस के बाद सूर्या और पूनिया ने दौसा में प्रेसवार्ता कर अपनी बात मीडिया के सामने रखी। सूर्या ने कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है। राजस्थान में तुष्टीकरण को लेकर सूर्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना औरंगजेब से की और कहा कि राजस्थान में जिस तरह हिन्दुओं के त्योंहारों पर रोक लगाई जा रही है, यह औरंगजेब के जमाने की याद दिलाता है। पूनिया ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल करौली जाना चाहता था, वहां के हालात जानना चाहता था, पीड़ितों से मिलना चाहता था, लेकिन प्रदेश सरकार करौली के सच को सामने आने नहीं देना चाहती है। पूनिया ने कहा कि पीएफआई राजस्थान के मुख्यमंत्री की चहेती संस्था है, जिसे हिजाब मामले में कोटा में रैली करने की इजाजत दी गई और बीकानेर में रामनवमी का जुलूस रोका गया।

Related posts

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

admin

Rajasthan: बदल दिया मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम, अब होगी ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’

Clearnews

1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप (Prudential Cup) जिताने वाली अनमोल भारतीय रत्नों की माला का एक मोती बिखरा, नहीं रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

admin