जयपुर

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, दवाइयां और राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि ब्लैक फंगस इंजेक्शन व अन्य दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाएं अचानक मार्केट से गायब हो जाने के कारण ,लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। दवाइयों और राशन की कालाबाजारी के मामले में जनता को भी सतर्क रहना होगा। कोई भी कालाबाजारी करे तो तुरंत प्रभाव से पुलिस कंट्रोल रूम को और संबंधित थानों को या मुझे (खाचरियावास को) सूचित करें। सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में लोगों का इलाज करना कानूनी रूप से अनिवार्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये है। कोरोना की पहली फेज में ही प्राइवेट अस्पतालों के लिए दरें निर्धारित कर दी गई थी, उन्हीं दरों के तहत लोगों का इलाज करना प्राइवेट अस्पतालों की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है।

पिछले तीन-चार दिन से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर लोग बहुत परेशान हैं, सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है, फिर भी यदि यह इंजेक्शन जिन लोगों के पास उपलब्ध हैं, वे ईमानदारी से जनता को उपलब्ध कराएं अन्यथा दवाइयां, इंजेक्शन और राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

Related posts

राजस्थान पुरातत्व विभाग का फंड क्लियर नहीं हुआ तो, जयपुर अल्बर्ट हॉल में पानी से भीगी पुरा सामग्रियों को अभी तक नहीं मिला ट्रीटमेंट

admin

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

तीज मेले पर जयपुर शहर में आधे दिवस का अवकाश

Clearnews