जयपुरस्वास्थ्य

रक्तदान (blood donation) आधारित ऑनलाइन क्विज (quiz)प्रतियोगिता

रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस व रक्तकोष फाउंडेशन स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय रक्तदान (blood donation) आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 2021 का आयोजन गूगल फॉर्म के माध्यम से कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रतियोगिता के संयोजक मनोज सुथार ने बताया कि प्रतियोगिता ऑनलाइन गूगल लिंक 1 जून सुबह 7 बजे से 10 जून रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। प्रतियोगिता सभी के लिए खुली रखी गई है जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में ऑब्जेक्टिव टाइप रक्तदान आधारित प्रश्न रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 11 विजेताओं व प्रत्येक राज्य स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को रक्तकोष फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर लाइव होकर की जाएगी जिसमें चयनित विजेताओं को रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में जैविक उत्पादों (Organic Products) की खरीद-बिक्री (Purchase-sale) के लिए ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप विकसित

admin

Rajasthan: नेशनल सिम्पोजियम ऑन बीईएमपी में बोलीं नेहा गिरि कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बायोमेडिकल उपकरणों का उचित प्रबंधन आवश्यक

Clearnews

3 दिन में जयपुर से नहीं उठा 45 सौ टन कचरा (trash), वैकल्पिक (alternate) व्यवस्था के लिए आयुक्त (commissioner) ने बुलाई बैठक उपायुक्तों के नहीं पहुंचने से करनी पड़ी रद्द, आयुक्त ने सफाईकर्मियों से हड़ताल (strike)समाप्त करने का आग्रह किया

admin