जयपुरशिक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का निर्णय

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने के बाद राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है।

इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया।

कोरोना के संबंध में आयोजित बैठक में डोटासरा ने प्रदेश में परीक्षाओ को स्थगित करने का सुझाव दिया गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया। बैठक में डोटासरा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को भी फिलहाल बंद करने का सुझाव दिया है।

Related posts

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin

राजस्थान में जल जीवन मिशन में 5352 गांवों में 11 लाख 20 हजार ‘हर घर जल‘ कनेक्शन के प्रस्ताव मंजूर

admin

18 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को चाहिए 7 करोड़ वैक्सीनेशन डोज

admin