जयपुरशिक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का निर्णय

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने के बाद राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है।

इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया।

कोरोना के संबंध में आयोजित बैठक में डोटासरा ने प्रदेश में परीक्षाओ को स्थगित करने का सुझाव दिया गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया। बैठक में डोटासरा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को भी फिलहाल बंद करने का सुझाव दिया है।

Related posts

मंत्रीमंडलीय उप समिति (Ministerial sub- committee) की बैठक में बोर्डों के गठन (formation of boards) और नई नीति (new policy) बनाने के निर्देश

admin

100 सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लासरूम

admin

रीट (REET)अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ (Bluetooth) डिवाइस लगी चप्पल (slippers) 6 लाख में बेचने वाले तीन लोगों को पकड़ा

admin