नयी दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी (MVA) की हार के बाद बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की तुलना “दैत्य” से की और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उन्हें यह हार झेलनी पड़ी।
महिला विरोधी रवैये का आरोप
कंगना ने उद्धव ठाकरे पर महिलाओं का सम्मान न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जो महिलाएं का सम्मान नहीं करते, वे कभी जीत नहीं सकते। उन्होंने मेरा घर तोड़ा और मुझे गाली दी,”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले MVA गठबंधन को केवल 46 सीटें ही मिल सकीं। विपक्षी MVA के किसी भी दल ने विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए न्यूनतम आवश्यक सीटें हासिल नहीं कीं।
साल 2020 में कंगना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार के बीच विवाद हुआ था। कंगना के बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को शिवसेना के नेतृत्व वाली BMC ने गिरा दिया था। कंगना ने मुंबई पुलिस को “फिल्म माफिया” से ज्यादा खतरनाक बताया था और मुंबई की तुलना “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर” से की थी।
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर हवाई अड्डे पर कंगना ने संवाददाताओं से कहा कि जनता ने देश तोड़ने की बातें करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उद्धार के लिए जन्मे हैं और वे अजेय हैं।” कंगना ने महाराष्ट्र में स्थिर सरकार और विकास के लिए वोट देने के लिए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने महायुति की जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।