भारत-पाक सीमा (border) के पास देर रात ग्रामीणों ने दो संदिग्ध तस्करों (smugglers) को घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर भाग गए। सूचना मिलने पर बीएसएफ (BSF) और पुलिस (police) ने गामीणों के सहयोग से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद दोनो संदिग्ध तस्कर को गांव पांचला के पास पकड़ लिया गया। यह दोनों तस्कर पंजाब के बताए जा रहे हैं। तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन, डोंगल और एक मोटरसाइकिल मिली है। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग रहा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं और पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे। शुक्रवार की रात को पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आने वाली थी। यह दोनों तस्कर बीच में कोई कोरियर न रखकर सीधे पाकिस्तान तस्करों से डील कर तारबंदी से हेरोइन लेकर पंजाब जाने की फिराक में थे। बॉर्डर के गांव सुंदरा से पकड़े गये दोनों पंजाबी तस्करों से विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियां पूछताछ कर रही है। इनका बाड़मेर बॉर्डर आने के पीछे क्या मकसद था।
पकड़े गए तस्करों में एक कवलजीत (24) पुत्र बचतरसिंह निवासी अमृतसर व दूसरा अर्जुन कुमार (20) पुत्र राज कुमार निवासी फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है। शुक्रवार को इन दोनों को मोटरसाइकिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए जाने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया था।