खेलताज़ा समाचार

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 8 विकेट से पटखनी और टेस्ट श्रृंखला की 1-1 से बराबर

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला का दूसरा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी देकर 4 मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। खेल के चौथे दिन खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 200 रनों के स्कोर पर सिमट गई और भारत को उसने जीत के लिए केवल 70 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत ने दो विकेट जरूर गंवाये किंतु भारत ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे के शॉट के साथ जीत हासिल कर ली। रहाणे के साथ शुभमन गिल नॉटआउट वापस लौटे।

और यह कैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के हाथ से छूटा और मैच भी।

शुभमन गिल और सिराज की तारीफ

इस मैच का विजयी शॉट रहाणे के बल्ले से निकला, बल्लेबाजी छोर पर रन पूरा करते शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन 45 और मैथ्यू वेड ने 40 रनों को योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 2-2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेलने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि गिल ने  बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हम सब जानते हैं कि गिल का फर्स्ट क्लास करियर बहुत अच्छा रहा है लेकिन उन्होंने दिखाया कि वे इस स्तर पर भी शॉट खेल सकते हैं। इसके साथ ही रहाणे ने सिराज की गेंदबाजी में दिखाए गए अनुशासन को भी सराहा। उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेलते समय जैसी गेंदबाजी सिराज ने की वह काफी मुश्किल होता है।

Related posts

क्यों हंस पड़ीं ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का नाम सुनकर ;वायरल वीडियो देखें

Clearnews

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

प्रियंका भी सुंदर कांति जोशी पुरस्कार के लिए चयनित, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, 5 मैचों में शतक सहित बनाए 205 रन

admin