प्रशासन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 1920 के बाद पहली बार होली मनाने की अनुमति

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार होली मनाने की अनुमति दे दी है, जो एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है। पहली बार विश्वविद्यालय के केंद्रीय परिसर में स्थित NSRC हॉल में “होली मिलन” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अब तक छात्र अपने-अपने हॉस्टलों में होली मनाते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक रूप से इस आयोजन को मान्यता दी है।
होली और दिवाली समारोह की मांग लंबे समय से जारी थी
AMU में होली और दिवाली मनाने की मांग बीते कई वर्षों से उठाई जा रही थी, खासतौर पर 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद।
बीजेपी नेताओं, विशेष रूप से सांसद सतीश गौतम और स्थानीय विधायकों ने इस बदलाव के लिए लंबे समय से दबाव बनाया था। हाल ही में गौतम ने कड़ा बयान देते हुए AMU प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिससे इस मुद्दे पर दबाव और बढ़ गया।
धार्मिक और राजनीतिक संगठनों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस फैसले के बाद धार्मिक और राजनीतिक संगठनों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यह आयोजन 14 मार्च 2025 को होने वाला है, जिसे AMU के बदलते सांस्कृतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related posts

Rajasthan: खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

Clearnews

इधर डॉ सुधीर भंडारी ने दिया त्यागपत्र और उधर, डॉ धनंजय अग्रवाल बनाए गए RUHS के कार्यवाहक वाइस चांसलर

Clearnews

29, 30 और 31 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन भी संचालित होंगे उप पंजीयक कार्यालय, यथावत होगी रजिस्ट्री

Clearnews