जयपुरताज़ा समाचार

नूपुर शर्मा की हत्या करने पाकिस्तान से आए घुसपैठिये को बीएसएफ ने दबोचा

जयपुर। भारतभर में गूंज रहे सर तन से जुदा नारों के बीच अब श्रीगंगानगर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है। यह घुसपैठिया पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का रहने वाला रिजवान अशरफ है, जिसे 16 जुलाई को BSF ने पकड़ा था। बाद में बीएसएफ ने इसे पुलिस को सौंप दिया।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि घुसपैठिया भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने की फिराक में था। उसके पास से कई संदिग्ध सामान भी मिला है। उसके बैग में खाने का कुछ सामान, पानी की बोतल, दो धार्मिक पुस्तकें और दो चाकू बराम​द किए गए हैं, जिनमें से एक 11 इंच लंबा है।खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग और मिलिट्री इंटेलीजेंस एजेंसी की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे श्रीगंगानगर जिले से लगे हिंदूमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था। पेट्रोलिंग टीम को शक हुआ तो उससे पूछताछ की। वह सही से जवाब नहीं दे सका। इसके बाद बीएसएफ ने इसे पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Related posts

प्रियंका भी सुंदर कांति जोशी पुरस्कार के लिए चयनित, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, 5 मैचों में शतक सहित बनाए 205 रन

admin

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर, खाटू श्याम जी के पास भूकंप का केंद्र

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने पौष्टिक भोजन (nutritious food) के लिए बढ़ाया प्रति थाली 5 रुपए अनुदान (grant)

admin