जयपुरताज़ा समाचार

मई के आखिर तक राजस्थान में पहुंच जांएगे 28 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने यह भी बताया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने के अलावा 28 हजार 645 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए कार्यादेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मई के अंत तक कई देशों से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदेश को मिल जाएंगे।

उन्होंने बताया है विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की पहली खेप के रुप में रूस से 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जयपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि रुस से 1250 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मंगाए जा रहे हैं। शेष ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 9, 14 और 16 मई को रूस से आने वाली फ्लाइट से आ रहे हैं।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ एक अस्पताल के डॉक्टर्स से चर्चा करते हुए

13 देशों की 62 कंपनियों से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के लिए संपर्क

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के दिशानिर्देशों का ही परिणाम है कि डॉ.सुबोध अग्रवाल की कमेटी ने बहुत कम समय में ही 13 देशों की 62 कंपनियों से समन्वय स्थापित किया और करीब एक सप्ताह में ही रुस से पहली खेप के रुप में 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि चीन से 1900 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 15 से 25 मई के बीच और चीन से ही 5 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर  25 मई को प्राप्त हो जाएंगे। इस तरह रुस और चीन से ही 8 हजार 150 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे।

राजस्थान फाउंडेशन की मदद

डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में दुबई से राजस्थान निवासी द्वारा एक हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें से 250 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 मई तक जयपुर पहुंचने की संभावना है। इसी तरह से एक चेरिटेबल संस्था ने 2500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इनमें से 450 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 मई तक जयपुर पहुंच जाएंगे।

आरएमएससीएल ने 28 हजार से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का किया वितरण

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन के साथ रेमडेसिविर की बढ़ती मांग और उसकी आपूर्ति का भी बेहतर तरीके से प्रबंधन किया जा रहा है। आरएमसीएल ने 7 मई को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 28 हजार से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की है।

शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान को 9 मई तक के लिए 1 लाख 41 हजार 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया है, जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हमें अधिक इंजेक्शनों की आवश्यकता है। इसी के चलते आरएमएससीएल ने स्वयं के स्तर पर व्यापक प्रयास कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी खरीद की है। इसके बाद प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा करीब 2 लाख 48 हजार हो गया है।

वेंटिलेटर के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 28 लाख रुपए दिए

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने वेंटिलेटर खरीदने के लिए 28 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत इस राशि से वेंटिलेटर खरीदने के लिए राजसमंद के जिला कलेक्टर को यह राशि स्वीकृत की है। जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में इस राशि से दो नए वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे

Related posts

1500 लोगों से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार

admin

किसानों (farmers) की कर्ज माफी (loan waiver) में राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized banks) करें अपेक्षित सहयोग (cooperate) : गहलोत

admin

भाजपा राज में दो बार हुआ रीट पेपर आउट, तो क्या वर्ष 2014 से 2018 तक के आउट पेपरों की सीबीआई से जांच क्यों नहीं करा ली जाए?

admin