जयपुर

मेघवाल की देह पंचतत्व में विलीन

जयपुर। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का शरीर 17 नवंबर को पंचतत्व में विलीन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहनगर सुजानगढ़ में किया गया,  उनके पुत्र मनोज ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पक्ष-प्रतिपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार से पूर्व मेघवाल की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी की ओर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, युनुस खान के अलावा कई अन्य नेता भी अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

16 नवंबर को गुरुग्राम हो गया था निधन

जब मास्टर भंवरलाल के निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक उसमें शामिल हुए। जिस-जिस भी जगह से उनकी शवयात्रा निकली लोगों ने उस पुष्पवर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि मेघवाल का निधन 16 नवंबर को गुड़गांव के मेदांता में निधन हो गया था।

Related posts

राजस्थान को दिया जाए स्पेशल कैटेगरी का दर्जां

admin

स्कूल खोले जाने को लेकर डोटासरा की घोषणा को राजस्थान सरकार ने एक ही दिन में पलटा, अब शिक्षण संस्थाओं (Educational Institutions) को खोलने की तिथि और एसओपी के लिए 5 मंत्रियों (5 ministers) की समिति गठित

admin

संक्रमण काबू में नहीं आया तो राजस्थान सरकार उठाएगी कड़े कदम, चिकित्सा मंत्री ने की आमजन से अपील,’जान है तो जहान है, इस समय खुद को सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में मनाए जा सकें शादी-समारोह और उत्सव’

admin