जयपुरताज़ा समाचार

केबल चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले की समदड़ी थाना पुलिस ने खेतों एवं सरकारी ट्यूबवेल से केबल चुराकर तांबा बेचने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए पिछले 2 सालों से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।

     बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि लंबे समय से खेतों एवं सरकारी ट्यूबवेल से केबल चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसी क्रम में मांगला पूथा गांव निवासी पदमाराम ने थाना समदड़ी में एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की अज्ञात मुलजिम मेली बांध के पास स्थित उसके बेरे से 550 फीट केवल चुरा ले कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ धनफूल मीणा के सुपर विजन एवं थानाधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

      इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी दाऊद खान और टीम ने गहनता से अनुसंधान करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी। सूचना पर गांव जूनी खाखरलाई थाना सिवाना निवासी संदिग्ध महेंद्र उर्फ चेनाराम भील (19), दिनेश कुमार भील (19), मंगलाराम भील (19) एवं जोगाराम भील (20) तथा गांव पादरू वास थाना सिवाना निवासी चेनाराम भील (20) को टीम ने डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में आसपास के कई गांव में दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।

Related posts

नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद

admin

घर-घर औषधि योजना (Door to Door Medicinal Plants Scheme) के तहत 7 दिनों में ही राजस्थान (Rajasthan) के साढ़े चार लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे (Medicinal Plants)

admin

भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा-सीता मैया का हुआ चीरहरण

admin