सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE/सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं (Board examination) इस बार 15 नवम्बर से ही शुरू हो जाएंगी। सीबीएसई की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक उसकी ओर से बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों (Terms) में आयोजित की जाएंगी। पहले सत्र की बोर्ड परीक्षा 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में से आधे सिलेबस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई की सूचना के मुताबिक दूसरे सत्र की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होगी। जिसमें से आधे सिलेबस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों सिलेबस के तहत 2 सत्रों की परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से पहली बार आयोजित की जाएगी। इसके बाद बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोनों सत्रों के प्राप्तांकों को जोड़कर जारी किया जाएगा।