जयपुरताज़ा समाचार

सीबीएसई (CBSE) पहले सत्र (First Term) की बोर्ड परीक्षा (Board examination) 15 नवंबर से

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE/सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं (Board examination) इस बार 15 नवम्बर से ही शुरू हो जाएंगी। सीबीएसई की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक उसकी ओर से बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों (Terms) में आयोजित की जाएंगी। पहले सत्र की बोर्ड परीक्षा 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में से आधे सिलेबस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई की सूचना के मुताबिक दूसरे सत्र की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होगी। जिसमें से आधे सिलेबस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों सिलेबस के तहत 2 सत्रों की परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से पहली बार आयोजित की जाएगी। इसके बाद बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोनों सत्रों के प्राप्तांकों को जोड़कर जारी किया जाएगा।

Related posts

यूंही बेवजह दूसरों को खुश रखिए और खुद रहिए, इसी “बेवजह” थीम पर स्वैग ने लांच कीं विशेष टीशर्ट्स

admin

राजस्थान सरकार ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए सतत् प्रयासरत हैः अध्यक्ष, आरटीडीसी

Clearnews

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin