सांस्कृतिक

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में उत्सव की शुरुआत, तीन मंदिरों में विशेष प्रार्थना व अन्य कार्यक्रम हुए आयोजित

जयपुर। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर में तीन मंदिरों में विशेष प्रार्थना व सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजस्थान महोत्सव 2025 के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से जयपुर में श्री जगत शिरोमणि मंदिर आमेर में आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आगतुकों का शुभता के प्रतीक गुलाब और चंदन के पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
आध्यात्मिक रूप से उत्थानशील वातावरण बनाने के लिए लाइव मीरा जी भजन प्रस्तुति, मंदिर परिसर में आयोजित किया गया एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। पधारे पर्यटकों भक्तों को मंदिर दर्शन व इसके इतिहास के बारे मे जानकारी दी गई। प्रातः 10 बजे जल महल के सामने काले हनुमान जी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
चाँदनी चौक स्थित श्री बृज निधि मंदिर में भावपूर्ण भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन के दौरान अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई। सभी अतिथियों को ठंडाई परोसी गई और प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ राजस्थान फेस्टिवल 2025 का आगाज किया गया। आने वाले एक सप्ताह में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 30 मार्च को संस्कृतिक प्रस्तुति का भव्य आयोजन होगा I

Related posts

Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे टीम को मुस्लिम पक्ष का तहखाने की चाबी देने से इनकार, आखिर क्या हो सकती है वजह..

Clearnews

जयपुर में स्वर लहरियों की महफिलः पारंपरिक मांड गायकी, भजन, सूफी और ग़ज़ल गायन से गनी बंधुओं ने सजाई एक अविस्मरणीय संध्या..!

Clearnews

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में राज्य के लोक कलाकारों ने समां बांधा

Clearnews