दुबई। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, ग्रुप बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका बुधवार को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने संघर्षपूर्ण 81 रन बनाए, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर किया। अक्षर के अलावा हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया। हालांकि, भारतीय टीम को अपने सेमीफाइनल प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहना होगा, जो कमजोर टीम के बावजूद खतरा बन सकती है। दोनों टीमें पिछली बार आईसीसी के 50 ओवरों के टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को हराकर 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
शानदार बल्लेबाजी के बावजूद कम स्कोर
इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने दबाव में संयमित अर्धशतक (79 रन, 98 गेंद) लगाया, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मार्क हेनरी की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के कारण भारत 249 रन पर 9 विकेट तक ही पहुंच सका।
अय्यर ने अक्षर पटेल (42 रन, 61 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी की। अंत में हार्दिक पांड्या ने तेज 45 रन (45 गेंद) बनाकर भारतीय टीम को टॉप ऑर्डर के पतन से उबारा।
मार्क हेनरी (5/42) न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिनकी कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा।
पिछले कुछ मैचों में अय्यर को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत मिली थी, जिससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला। लेकिन इस मैच में उन्हें शुरुआत से पारी संवारनी पड़ी और उन्होंने 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
कभी-कभी उनकी स्वाभाविक शैली भी नजर आई, जब उन्होंने विल ओ’रूर्के की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का जड़ा। वहीं, अक्षर पटेल ने धीमी पिच पर उनका अच्छा साथ दिया।
हालांकि, अक्षर पटेल स्कूप शॉट खेलकर केन विलियमसन के हाथों कैच थमा बैठे। अय्यर के पास शतक बनाने का मौका था, लेकिन ओ’रूर्के की गेंद पर कमजोर पुल शॉट खेलकर वह विल यंग के हाथों कैच आउट हो गए।