जयपुरताज़ा समाचार

चंद घंटों (few hours) में राजस्थान (Rajasthan) में मेघ गर्जन के साथ बरसात (rain) की संभावना

अब से कुछ घंटों में दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र के बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इसके साथ ही राजस्थान में 1 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने के आसार हैं। इन स्थितियों में दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर, कोटा,  उदयपुर संभाग में 1 दिसंबर को मेघ गर्जन (thunder), आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात (rain) होने की संभावना है।

इन स्थितियों के मद्देनजर मौसम विभाग का कहना है कि बरसात होने से हवाएं चलेंगी और तापमान में और कमी आ सकती है यानी सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा कृषकों के लिए सलाह है कि कृषि मंडियों व खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें |

मौसम विभाग का कहना है कि यह मौसम 2 दिसंबर 2021 को भी बना रहेगा। इससे राज्य के जोधपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा एवं उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना बन गयी है। इसी तरह 3 दिसंबर 2021 को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि 4 दिसंबर 2021 को राज्य में मौसम शुष्क हो जाने वाला है।

Related posts

गुलाबी नगरी में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

admin

नगर निगम (Municipal Corporation) जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater) महापौर (Mayor) से नाराज भाजपा पार्षद (BJP councilors) दो गुटों में बंटे (divided)

admin

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin