जयपुर

चरवाहे की गला रेतकर हत्या (killing), लूट (robbery) की नियत से बदमाशों ने मारा चाकू (knife)

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाश एक चरवाहे पर चाकू (knife) से हमला कर कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां लूट (robbery) कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को हत्यारे का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।

हरमाड़ा थानाधिकारी चैनाराम बेड़ा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय मालीराम गुर्जर निवासी जयरामपुरा, हरमाडा के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक मालीराम सोमवार को बकरियों को चराने के लिए दादर धाम के जंगलों में गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से अकेला पाकर चाकू से हमला कर कानों की मुर्कियां तोड़कर फरार हो गए।

घायल मालीराम किसी तरह गिरते-पड़ते सड़क तक पहुंचा। घायल को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस वारदात में आसपास के किसी व्यक्ति का हाथ होने का आशंका जता रही है। संभवतया हत्यारा मृतक मालीराम का जानकार भी हो सकता है, जिसने पहले उसे बातों में लगाकर सोने की मुर्कियां लूटने के लिए धारदार हथियार से मार डाला।

Related posts

पुलिस शहीद दिवस पर आरपीए में 117 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, डीजीपी डिस्क के लिए एडीजी मालिनी अग्रवाल, विशाल बंसल और वीके सिंह का चयन

Clearnews

बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी का झांसा, पकड़ाया (gave) फर्जी (fake) नियुक्ति पत्र (appointment letter), 1 करोड़ से अधिक ठगे (cheated)

admin

राजस्थान रोडवेज में निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी

admin