अजमेरअलवरउदयपुरकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

जयपुर। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों और राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश की तिथियों को बढ़ा दिया है।

अब प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के एि 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

विभाग के निदेश एवं संयुक्त सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 18 जून तक तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। इससे संबंधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

Related posts

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत में ‘ना किसी की हार ना किसी की जीत’

admin

24 दिसम्बर: पुलिस कमिश्नर से मिले प्रेस क्लब पदाधिकारी, फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हमले के आरोपी व पत्रकार अभिषेक सोनी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग

admin

19 नवंबर से आयोजित होगा विश्व सूफी संगीत समारोह ‘जहां-ए-खुसरो’

admin