अजमेरअलवरउदयपुरकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

जयपुर। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों और राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश की तिथियों को बढ़ा दिया है।

अब प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के एि 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

विभाग के निदेश एवं संयुक्त सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 18 जून तक तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। इससे संबंधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

Related posts

खुद की गलती से चली गोली, नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोली चलाने की कहानी गढ़ी

admin

जनता समझ ले राजनेताओं की जहरीली सोच, अलवर के राजगढ़ में 3 प्राचीन मंदिरों को तोड़ा, जनता को जयपुर के रोजगारेश्वर मंदिर की याद आई

admin

कंपनी नियमों में संशोधन कर निदेशक मंडल में एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग को मिले प्रतिनिधित्व-डांगी

admin