दुर्घटनारायपुर

नगरनार स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट,चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित नगरनार स्टील प्लांट की हॉट स्ट्रिप मिल में हुए विस्फोट से चार कर्मचारी घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक है और उन्हें रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष दो कर्मचारियों का उपचार जगदलपुर के महारानी अस्पताल की बर्न यूनिट में किया जा रहा है।
प्लांट के कर्मचारियों-आधिकारियों ने मंगलवार जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ जब प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस में ब्रेकर मेंटेनेंस काम चल रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट के बाद टनल फर्नेस में जोरदार विस्फोट हो गया और भयानक आग भड़क गई।
इस विस्फोट और शार्ट सर्किट की चिंगारी से काम कर रहे सीनियर टेक्नीशियन तापस नायक, सीमेंस कंपनी के महेंद्र कुमार लहरे, सिंह इंटरप्राइजेज के देवेंद्र नाग और सीमेंस कंपनी के अमरेंद्र कुमार चौधरी बुरी तरह झुलस गए। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। मामले में एनएमडीसी प्रबंधन ने हादसे को लेकर अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय कि नागरनार स्टील प्लांट की प्रमुख तकनीकी सुविधाओं में भारत में सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ) शामिल है।

Related posts

दिल्ली में बेस्ट एयरपोर्ट Terminal-1 की छत बारिश में बन गई काल

Clearnews

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews

जयपुर के पूर्व राजपरिवार की पद्मिनी देवी हॉस्पिटल में भर्ती: बाथरूम में गिरने से कंधे में हुआ फ्रैक्चर

Clearnews