जयपुरताज़ा समाचार

भारतीय टी-20 टीम के मेंटर एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा आईपीएल (IPL)का 14वां संस्करण जीता

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण अंततोगत्वा अपने नाम कर लिया। चंद दिनों बाद होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के मेंटर (mentor) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात दी।

धोनी के नेतृत्व वाली टीम ने चौथी बार इस वर्ष के खिताबी मुकाबले से पूर्व टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (32) और फाफडुप्लेसिस (86) की बदौलत 192 रन बनाए। इसके जवाब में शाहरुख खान-जूही चावला की टीम कोककाता नाइट राइडर्स 165 रनों पर सिमट गयी।

नौ खिताबी मुकाबलों में से चार में सफलता

ल्लेखनीय है कि आईपीएल की वर्ष 2007 में शुरुआत हुई थी और पहला खिताब शेन वॉर्न के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ष 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 का फायनल खेला किंतु उसे वर्ष 2010, 2011 और 2018 में ही खिताब हासिल हो सका था। इस तरह कप्तान धोनी की टीम ने कुल नौ खिताबी मुकाबले खेले और उसे चार में सफलता प्राप्त हुई।

Related posts

वायरल वीडियो (viral video) को एफएसएल (FSL) ने माना सही, बढ़ सकती है निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम गुर्जर की मुश्किलें

admin

गहलोत-पायलट विवाद में गांधी परिवार फेल, अब रंधावा कराएंगे निपटारा

admin

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

admin