जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कोरोना (Corona) पॉजिटिव, ट्वीट (tweet) कर दी जानकारी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कोरोना (Corona) संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट(tweet) कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गुरुवार शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमित हो चुके हैं और उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना की चपेट में आई थी।

गहलोत ने लिखा कि डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार दोपहर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उनके संपर्क में आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास बैठे हुए थे। प्रदेश कार्यालय में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत की कोरोना रिपोर्ट भी गुरुवार को पॉजिटिव आई है। ऐसे में असमंजस बना हुआ है कि वैभव के संपर्क में आने से गहलोत पॉजिटिव हुए या गहलोत के संपर्क में आने से वैभव पॉजिटिव हुए।

Related posts

भाजपा की रविवार को सिविल लाइंस पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी, मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद प्रशासन ले सकता है पुजारी की लाश कब्जे में

admin

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

admin

इंगलैंड-अस्ट्रेलिया वनडे पर करोड़ों का सट्टा, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

admin