जयपुरताज़ा समाचार

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Health Camps) का शुभारंभ (inaugurated), ग्राम पंचायत मुख्यालयों (Gram Panchayat Headquarters) पर लगेंगे 12 हजार शिविर

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा रविवार, 14 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Health Camps) का शुभारंभ (inaugurated) किया। प्रदेश में 14 नवम्बर से 31 मार्च तक करीब 12 हजार शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालयों (Gram Panchayat Headquarters) पर आयोजित होंगे।

चिकित्सा मंत्री ने उद्घाटन के मौके पर बांसवाड़ा, भरतपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, अजमेर और बारां जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया और शिविर आयोजन के अनुभव साझा किया।

शिविरों के उद्घाटन के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि यह अभियान आमजन को उचित उपचार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीणजनों को इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, आयुष विशेषज्ञों की उपचार-जांच सेवाओं के अतिरिक्त 48 तरह की खून की जांच, टीबी,लीवर संबंधी रोग, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, ईसीजी, कॉमन कैंसर, प्रसवपूर्व जांचे,सिलीकोसिस व कुष्ठ रोगों इत्यादि गंभीर रोगों की जांच सुविधा भी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी।

गालरिया ने बताया कि इन शिविरों में गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों की पहचान कर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों पर सर्जरी-उपचार हेतु रैफर किया जायेगा। शिविर में इंटरनेट के माध्यम से ई-टेलि कंसलटेंसी के जरिये सुपर स्पेशलिटी व स्पेशलिस्टों की ऑनलाइन कंसलटेंसी सेवा के लिए जोड़ा जायेगा। इसके लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पांच सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्वास्थ्य भवन से 10 विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं टेलिकंसलटेंसी के लिए पूरी अभियान अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Related posts

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

Clearnews

राजस्थानः भजनलाल सरकार के इस फैसले से जयपुर, जोधपुर और कोटा के लोगों पर पड़ेगा सीधा असर..!

Clearnews

एआईसीसी सोशल मीडिया टीम की हुई घोषणा

admin