जयपुरताज़ा समाचार

संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूत (strengthening) बनाने में सहायक होगा बालसत्र (Children session)- डॉ सीपी जोशी

देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार राजस्‍थान विधानसभा में बाल सत्र (Children session)का आयोजन किया जाएगा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा में यह ऐतिहासिक सत्र आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (Dr. CP Joshi) ने कहा कि यह बालसत्र संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूती (strengthening) प्रदान करेगा और लोकतंत्र को लेकर बच्‍चों के मन की जिज्ञासाओं को भी हम सभी समझ सकेगें।

डॉ. जोशी ने कहा कि इस बाल सत्र में हिस्सा लेने वाले बच्चे विधानसभाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रीगण और विधायकों की भूमिका निभाएंगे। डॉ. जोशी के अनुसार यह बाल सत्र सरकार और उसकी कार्यप्रणाली को लेकर बच्चों की समझ को बढ़ाने में भी सहायता करेगा।

लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि

बाल सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला होंगे। सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री गण और विधायकगण भी सम्मिलित होंगे। इस बाल सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल का आयोजन होगा। बालसत्र के लिए पन्‍द्रह राज्‍यों के पांच हजार पॉंच सौ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से दो सौ बच्चों का चयन किया गया है।

राजस्‍थान विधानसभा में देश की भावी पीढ़ी सदन में बैठकर जनता से जुड़े मुददो पर बहस करेगी। विधायक की भूमिका में बच्‍चे मंत्रियों से प्रश्‍न कर जवाब मागेंगे और शून्‍य काल में अपनी बात भी रखेंगे। राजस्‍थान विधानसभा देश की ऐसी प्रथम विधानसभा होगी जहां बाल सत्र का आयोजन  होगा। इस सत्र में बच्‍चों दारा विधान सभा सत्र का संचालन किया जायेगा। बच्‍चे ही विधान सभा अध्‍यक्ष, मुख्‍यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभायेंगे।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्‍द कटारिया सहित राजस्‍थान विधान सभा के सदस्‍य गण बच्‍चों दारा संचालित बाल सत्र के साक्षी होंगे। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर बाल दिवस 14 नवम्‍बर को बच्‍चे विधानसभा का सदन चलाएंगे। राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में विधानसभा में बाल सत्र का संचालन होगा।  डॉ. जोशी ने कहा कि भावी पीढ़ी को सदन चलाने, प्रश्‍न पूछने और अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का मौका दिया गया है।

बच्चे चलाएंगे सदन

राजस्‍थान विधान सभा में बाल दिवस के अवसर पर बच्‍चे सदन में आएंगें। बच्‍चों द्वारा सदन में की जाने वाली बहस का सजीव प्रसारण राजस्‍थान विधान सभा के यू-ट्यूब चैनल पर होगा। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा है कि देश की स्‍वतंत्रता के 75 वें आजादी अमृत महोत्‍सव के तहत बाल दिवस के अवसर पर बच्‍चे विधानसभा के सभागार में बाल सत्र की कार्यवाही को चलाएंगे। बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। विधानसभा के सदस्‍यगण दर्शक दीर्घा में बैठकर बच्‍चों द्वारा चलाये जाने वाले सत्र की कार्यवाही को देखेगें। विधान सभा सदन में दो सौ बच्‍चे बैठेगें। बच्‍चे अध्‍यक्ष, सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष् , मंत्री, सरकारी मुख्‍य सचेतक, उप मुख्‍य सचेतक, उप नेता की भूमिका निभाएंगे। 

Related posts

नाहरगढ़ फोर्ट को लेकर एनजीटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्टे

admin

नाहरगढ़ रेस्क्यू रेंटर से फरार हुआ भालू, स्ट्रेस के कारण तोड़ डाले तीन पिंजरे

admin

राजस्थान में कृषि भूमि पर बसे 300 वर्गमीटर तक के भूखंडधारियों के लिए पट्टे की राह हुई आसान

admin