खेलदिल्ली

एशियाड में भारत को मिला पांचवां गोल्ड: घुड़सवारी में अनुष अगरवल्ला ने दिलाया ब्रॉन्ज, टेनिस में दो मेडल पक्के… अब तक 25 मेडल

चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 5वें दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला है। घुड़सवारी-ड्रेसेज के इंडिविजुअल इवेंट में अनुष अगरवल्ला ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में गुरुवार को भारतीय मेंस टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने इस इवेंट में 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता। वहीं, भारतीय वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता। भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2022 में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित कुल 25 मेडल जीत चुके हैं।
दूसरी ओर, टेनिस में भारत के दो मेडल पक्के हो गए है। मेंस डबल्स इवेंट में साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का एक गोल्ड/सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। वहीं, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए कजाकिस्तान की जोड़ी झिबेक कुलम्बायेवा और ग्रिगोरी लोमाकिन को हराया। अब उनका भी मेडल पक्का हो गया है।
वुशु : रोशिबिना देवी ने सिल्वर जीता
रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिन का पहला मेडल दिलाया। फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। यह एशियाड के इतिहास में वुशु में भारत का दूसरा रजत मेडल है।
शूटिंग: 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में गोल्ड
सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में 1734 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। यह भारत का दिन का पहला गोल्ड है। इस इवेंट चीन ने 1733 स्कोर के साथ सिल्वर और वियतनाम ने 1730 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता।
स्विमिंग: भारतीय मेंस स्विमिंग टीम ने 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल के फाइनल में पहुंची
एशियन गेम्स में भारतीय मेंस स्विमिंग टीम ने 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय तैराक तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल, आनंद एएस और श्रीहरि नटराज ने पुरुषों के 4 गुणा मीटर में हीट में 3 घंटे 21 मिनट 22 सैकंड का समय लेकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इसके साथ ही उन्होंने इस इवेंट में नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
टेनिस: मेंस और मिक्स्ड डबल्स में मेडल पक्के
पांचवें दिन टेनिस में दो मेडल पक्के हुए। मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने कोरिया के जोड़े को हराया। इसी के साथ अब भारत का गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। भारतीय जोड़े ने सेओंगचान होंग और सूनवू क्वोन को 2-1 से 6-1, 6-7, 10-0 के स्कोर के साथ हराया। दूसरी ओर मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की जोड़ी झिबेक कुलम्बायेवा और ग्रिगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
क्रिकेट: मलेशिया ने सिंगापुर को हराया
एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट में ग्रुप सी के मैच में मलेशिया ने सिंगापुर को 73 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए। वहीं, 161 रन का पीछा करने उतरी सिंगापुर ने 17।5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई।
बैडमिंटन: विमें टीम ने मंगोलिया को हराया
भारतीय विमेंस टीम ने राउंड ऑफ 16 मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया। भारत अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारतीय विमेंस टीम को जीत के साथ शुरुआत दिलाई है। उन्होंने मंगोलियाई खिलाड़ी को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, अश्मिता चालिहा ने खेरलेन दरखानबातर को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को मंगोलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई।
साइकिलिंग: भारत के डेविड बेकहम आठवें स्थान पर रहे
भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बेकहम मेंस स्प्रिंट स्पर्धा में आठवें स्थान पर रहे। डेविड बेकहम 5वें-8वें स्थान की रेस में पांचवें स्थान पर मौजूद चीनी ताइपे के शिह-फेंग कांग से 0.109 सेकंड पीछे रहे। यह एशियन गेम्स में इंडिविजुअल स्प्रिंट इवेंट में किसी भी भारतीय का बेस्ट परफाॅर्मेंस है। डेविड बेकहम कल दोपहर 12ः00 बजे मेंस कीरिन हीट में हिस्सा लेंगे। कीरिन 8 लैप की रेस है।
बाॅक्सिंग: जैस्मीन लाम्बोरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की जैस्मीन लाम्बोरिया ने सऊदी अरब की हदील गजवान अशौर के खिलाफ विमेंस 60 किग्रा राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जीत हासिल की। 22 साल की भारतीय मुक्केबाज ने राउंड 1 में परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया था। जैसमिन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। 1 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 बजे क्वार्टर फाइनल में जैस्मीन नाॅर्थ कोरिया के अनगयोंग वोन से भिड़ेंगी।
स्क्वैश: विमें टीम मलेशिया से हारी
जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह की भारतीय स्क्वैश विमेंस टीम मलेशिया के खिलाफ अपने मैच हार गईं। जोशना चिनप्पा को शिवसांगरी सुब्रमण्यम के खिलाफ 11-6, 11-2, 11-8 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तन्वी खन्ना आइफा बिनती आजमान के खिलाफ पांच गेम हार गईं। तीसरे गेम में अनाहत सिंह के प्रयासों के बावजूद, मलेशियाई खिलाड़ी राचेल अर्नोल्ड ने फाइनल मैच 14-12 से जीतकर 3-0 से जीत पक्की कर ली।
टेबल टेनिस: मेनडबल्स में दोनो मुकाबले जीते
मेंस डबल्स के राउंड ऑफ 32 में भारत के शरथ कमल और साथियान गणानाशेखरन ने मंगोलिया के सेर-ओड गंखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को 11-5, 11-3, 11-3 से हराया। इस बीच, मानुष उत्पलभाई पटेल और मानव विकास ठक्कर की भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी ने भी हांग्जो में मालदीव के मूसा मुनीफ अहमद और मोहम्मद शफान इस्माइल के खिलाफ 11-8, 9-11, 11-6, 11-2 से जीत हासिल की। दोनों भारतीय जोड़ियां षुक्रवार सुबह 9ः00 बजे से राउंड ऑफ16 में हिस्सा लेंगी।
शूटिंग में अब हुए 11 मेडल
शूटिंग में अब 11 मेडल हो गए हैं, इनमें 3 गोल्ड हैं। 28 सितंबर को पांचवें दिन 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। इससे पहले 27 सितंबर को चैथे दिन 25 मीटर रैपिड फायर में विमेंस टीम मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने तो 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।
वूशु में भारत के अब तक 10 मेडल
एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने वूशु में अब तक 10 मेडल जीते हैं, जिसमें 2 सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज शामिल हैं। रोशिबिना देवी से पहले संध्यारानी देवी ने गुआंगझोऊ 2010 में महिलाओं के 60 किग्रा में पहला सिल्वर जीता था। रोशिबिना देवी का एशियाड में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में 60 किलो वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
5 दिनों में मेडल टैली में भारत
भारत को एशियन गेम्स में अब तक 23 मेडल हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड हैं। इनमें 3 गोल्ड शूटिंग में आए हैं। एक गोल्ड घुड़सवारी टीम इवेंट में जीता। वहीं, महिला विमेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत को 7 सिल्वर मिले हैं। इनमें शूटिंग में 4, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 है। वहीं अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, जबकि 2 सेलिंग में आए हैं।

Related posts

चीन की लैब में बना ऐसा वायरस जो 3 दिन में ले सकता है जान ?

Clearnews

गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड, पहली बार तीनों सेनाओं की टुकड़ियों को महिला अफसरों ने लीड किया

Clearnews

तख्तापलट के बाद मोहम्मद युनुस ने संभाली बांग्लादेश के नये प्रधानमंत्री पद की कुर्सी, भारत के पीएम मोदी ने दी बधाई

Clearnews