खेलजयपुर

सिविल सेवा दिवस: जयपुर में हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार से शुरुआत हुई। पहले दिन सिविल सर्विसेज सुपर बॉल टूर्नामेंट में भारतीय और राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के तहत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, सॉफ्ट हॉकी,गली क्रिकेट, सितोलिया, सुपर ओवर क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, टग ऑफ वॉर तथा टेनिकोइट जैसी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिनमें अधिकारियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन और टेनिस के फाइनल मैच भी खेले गए, जिनमें पुरुष टेनिस टीम स्पर्धा में आईएएस टीम विजेता,आईपीएस टीम उपविजेता तथा आरएएस टीम तृतीय स्थान पर रही।

वहीं बैडमिंटन पुरुष टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान पर राजस्थान अकाउंट सर्विसेज टीम, द्वितीय स्थान पर आईएएस टीम तथा तृतीय स्थान पर आईपीएस टीम रही। इसके अलावा बैडमिंटन महिला टीम वर्ग में आरएएस टीम प्रथम स्थान पर तथा राजस्थान अकाउंट सर्विसेज टीम द्वितीय स्थान पर रही।

Related posts

चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल 27 जून तक होगा आयोजित

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin

सौम्या गुर्जर प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जारी किया नोटिस, राज्य सरकार (State Government) और कार्यवाहक मेयर (Acting Mayor) से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

admin