खेलजयपुर

सिविल सेवा दिवस: जयपुर में हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार से शुरुआत हुई। पहले दिन सिविल सर्विसेज सुपर बॉल टूर्नामेंट में भारतीय और राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के तहत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, सॉफ्ट हॉकी,गली क्रिकेट, सितोलिया, सुपर ओवर क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, टग ऑफ वॉर तथा टेनिकोइट जैसी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिनमें अधिकारियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन और टेनिस के फाइनल मैच भी खेले गए, जिनमें पुरुष टेनिस टीम स्पर्धा में आईएएस टीम विजेता,आईपीएस टीम उपविजेता तथा आरएएस टीम तृतीय स्थान पर रही।

वहीं बैडमिंटन पुरुष टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान पर राजस्थान अकाउंट सर्विसेज टीम, द्वितीय स्थान पर आईएएस टीम तथा तृतीय स्थान पर आईपीएस टीम रही। इसके अलावा बैडमिंटन महिला टीम वर्ग में आरएएस टीम प्रथम स्थान पर तथा राजस्थान अकाउंट सर्विसेज टीम द्वितीय स्थान पर रही।

Related posts

अन्य वैकल्पिक पहचान भी पर्याप्त हैं.., उन्हें दिखा कर भी कर सकेंगे मतदान

Clearnews

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination): दो करोड़ के पार राजस्थान, देश में चौथे स्थान पर

admin

राजस्थान में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही

admin