कारोबारजयपुर

फिर से शुरू होगा साढ़े 3 साल पहले बंद हुआ, जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित आरटीडीसी का बहरोड़ मिड-वे

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) करीब साढ़े तीन साल से बंद बहरोड़ मिड-वे फिर से शुरू करने जा रहा है। आरटीडीसी ने बहरोड़ मिडवे को शुरू करने के आदेश जारी करने के साथ ही इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसके बाद राजस्थान रोडवेज की बसें बहरोड़ मिडवे पर रुकना शुरू हो जाएंगी।

आरटीडीसी और राजस्थान रोडवेज के बीच करार

आरटीडीसी और राजस्थान रोडवेज के बीच हुए करार के बाद बहरोड़ मिड-वे को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। आरटीडीसी एमडी निकोय गोहेन ने बहरोड़ मिड-वे का मौका निरीक्षण के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है, यह कमेटी मिड वे को शुरू करने के लिए जरूरी संसाधन और रख-रखाव की जरूरत को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। पांच सदस्यीय टीम को बुधवार को ही निरीक्षण कर तत्काल एमडी को रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

मैनेजर की नियुक्ति

बहरोड़ मिड-वे फिर से शुरू करने के लिए मैनेजर की नियुक्ति कर दी गई है। आरटीडीसी के होटल लेक पैलेस सिलिसेड के मैनेजर केसर सिंह को बहरोड़ मिड-वे का चार्ज लेकर इसे फिर से शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के बाद राजस्थान रोडवेज की बसों का यहां ठहराव कम होना शुरू हुआ, बाद में पूरी तरह रोडवेज की बसों का ठहराव बंद कर दिया गया और निजी मोटल्स और ढाबों पर रोडवेज की बसें रुकने लगीं। राजस्थान रोडवेज की बसों का बहरोड़ मिडवे पर ठहराव बंद होने से आय लगातार कम हो गई और मिड-वे का घाटा बढ़ता गया। अगस्त 2017 में इसे पूरी तरह बंद कर दिया था।

Related posts

मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी का मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. भण्डारी एवं सोटो के संयुक्त निदेशक रहे डॉ. मेहता को नोटिस जारी

Clearnews

Gratorama Bank » 7 https://casino-unique.nl/ Gratis Zonder Stortregenen

admin

Opciones De Encontrar Pareja Apodos Con El Fin De Mi Web De Citas Prostitutas Prostitutas Callejeras Videos

admin