कारोबारजयपुर

राजस्थान में मिल रहा देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के सफल क्रियान्वयन में एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों की भूमिका अहमः मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दे रही है। आज राजस्थान में देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों के सहयोग से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू हुई है।
गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान एलपीजी गैस सिलेंडर वितरक संघ के प्रतिनिधिमण्डल के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लागू कर पात्रों को 1 अप्रेल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे महंगाई का बोझ कम हुआ है और आर्थिक संबल मिला है। यह आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत 25 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार व 10 लाख का दुर्घटना बीमा, निःशुल्क दवाईयां व जांच सुविधाओं सहित कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। राज्य मंे आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट जैसे विश्व स्तरीय संस्थान खुले हैं। राज्य में दुधारू पशुओं का बीमा, कमजोर वर्ग के लोगों को अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। राज्य में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
गहलोत ने कहा कि हम ‘राजस्थान मिशन-2030’ में 1 करोड़ लोगों से सुझाव व सलाह ले रहे हैं। उन्होंने एलपीजी गैस वितरकों से मिशन-2030 में अपने सुझाव प्रेषित करने को कहा।
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह ने गैस सिलेंडर वितरकों से संबंधित विभिन्न विषयों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। संघ के सदस्यों ने पात्र लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, राजस्थान एलपीजी गैस सिलेंडर वितरक संघ के पूर्व अध्यक्ष बीएस जोधा सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

a dozen. Understand how to eliminate disagreements peacefully so that you can performs one thing away in advance of it getting large situations

admin

Todos estos son las sitios en donde los infieles Acostumbran A hallar a las aficionados

admin

स्मारक टिकटों की कमाई से अपने महल खड़े कर रहे पुरातत्व अधिकारी

admin