मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत (Ashok Gehlot) की तबीयत बिगड़ने पर आज सुबह उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबियत खराब होने पर मुख्यमंत्री ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर रुटीन जांच कराने पहुंचे थे, लेकिन यहां से उन्हें एसएमएस में भेज दिया गया। उनके हार्ट में 90 फीसदी ब्लॉकेज मिलने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई।
तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। अब सब ठीक है, प्रदेशवासियों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से सीएम जल्द स्वस्थ होंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत के हार्ट में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया है। इसके कारण गहलोत के हार्ट में एंजियोप्लास्टी के जरिए एक स्टेन्ट लगाया है। यह जानकारी पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया को दी। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को देर रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद सुबह ओके डायग्नोस्टिक सेंटर में जाकर जांच करवाई तो ब्लॉकेज का पता चला।
इसके बाद डॉक्टरों से सलाह लेकर गहलोत आज सुबह 11:30 बजे एसएमएस अस्पताल पहुंचे जहां बांगड़ यूनिट में कार्डियोलॉजी के तमाम डॉक्टर्स की टीम ने करीब आधे घंटे मैं उनकी एंजियोग्राफी की जिससे 90 परसेंट ब्लॉकेज का पता चला। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी कर एक स्टैंड डाला। डोटासरा ने बताया कि अब गहलोत पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें डॉक्टर 24 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत की कुशलक्षेम लेने के लिए एसएमएस अस्पताल में होड़ सी मची रही। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक जोगेंदर अवाना, विधायक हाकम अली, विधायक रफीक खान, विधायक शकुंतला रावत, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा सहित कई गणमान्य एसएमएस अस्पताल पहुंचे।
गहलोत के इलाज के दौरान उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत उनके साथ रहे। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़ी हस्तियों ने सीएम गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत कुछ समय से पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सीएम यह बात वर्चुअल कार्यक्रमों में कह चुके हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सीएम गहलोत इसी वजह से शिरकत नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत के टवीटर हैंडल से उनके स्वास्थ्य के संबंध में ट्वीट किया गया है।
सीएम गहलोत के ट्वीटर हेंडल के माध्यम से कहा है कि कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी एसएमएस अस्पताल में मेरा सीटी एनजीओ कराया। एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।