जयपुरराजनीति

‘मेरे लिए अब कोई पद…बड़ी बात नहीं’ चुनाव से पहले सीएम गहलोत के बयान ने उलझाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अब उनके लिए पद मायने नहीं रखता और वह अपने वर्षों के अनुभव से जनता की मदद करना जारी रखेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि पद अब मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मैं अपने वर्षों के अनुभव से आखिरी दम तक आपकी (लोगों की) सेवा करना चाहता हूं। सीएम बोले कि मैं चाहता हूं कि मेरे जीवन का हर पल मेरे राज्य की सेवा में बीते।
मेरे पास व्यापक अनुभव है
दरअसल, प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत आज ब्यावर एवं दूदू में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं तीन बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं इसलिए मेरे पास व्यापक अनुभव है। मैंने अपना राजनीतिक जीवन 50 साल पहले शुरू किया था, जब मैं एनएसयूआई अध्यक्ष बना। अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। आपके आशीर्वाद से मुझे काफी अनुभव प्राप्त हुआ, जिसका उपयोग मैं आपकी सेवा में कर रहा हूं।’
‘कांग्रेस ने मुझ पर जताया भरोसा
सीएम गहलोत ने आगे कहा, ‘जब मैंने 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री का पद संभाला था, तब बीजेपी के भैरों सिंह शेखावत सीएम थे। उन्होंने 32 सीटें जीतीं, जबकि हमें 156 सीटें मिलीं। सोनिया गांधी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। तब से अब तक तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने मुझ पर विश्वास किया। दो बार चुनाव हारने के बाद भी हमने काम करने की इच्छाशक्ति नहीं खोई। हारने के बावजूद, मेरे पास जो भी पद था, मैंने काम करना जारी रखा। जब हम 2013 में हार गए, तो पिछली बार आपने हमें फिर आशीर्वाद दिया।’
केंद्र सरकार हमारी योजनाओं को लेकर चिंतित
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारी योजनाओं को लेकर चिंतित हो गई है, न तो पुरानी पेंशन पर निर्णय ले पा रही न ही 25 लाख रुपये का बीमा दे पा रही है। हमने उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना शुरू किया। केंद्र सरकार ने सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी।’
‘केंद्र को 500 रुपये में देना चाहिए सिलेंडर’
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर राज्य सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे सकती है, तो केंद्र सरकार क्यों नहीं? जब आपने उज्ज्वला योजना शुरू की थी, तब सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर इसे 1150 रुपये कर दिया। केंद्र को आगे आना चाहिए और देश भर के गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए।’

Related posts

मई के आखिर तक राजस्थान में पहुंच जांएगे 28 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

admin

सूर्यास्त बाद नाहरगढ़ अभ्यारण्य में लोगों का प्रवेश होगा बंद, वन विभाग अभ्यारण्य में जाने वाले रास्तों पर बनाएगा चैकपोस्ट, पुरातत्व और पर्यटन विभाग की मनमानी के कारण शहर के पर्यटन पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव

admin

बैंगलोर (Bangalore) में इन्वेस्टर्स कनेक्ट (Investors Connect) प्रोग्राम, 74 हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों (investment proposals) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

admin