जयपुर। सवाईमान सिंह स्टेडियम में स्थित बैडमिंटन एकेडमी के कोच कोरोना पॉजिटिव निकल गये। कोच के कोरोना पॉजिटिव निकलने की बात समाने आते ही पूरे स्टेडियम में हड़कंप मच गया।
कोच के संपर्क में आने वाले लोग परेशान हो गए हैं और अपना कोरोना टेस्ट कराना चाह रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोच की वजह से उनमें तो कोरोना का संक्रमण नहीं आया है।
राजस्थान खेल परिषद के अधिकारियों को सोमवार सुबह सूचना मिली कि एसएमएस स्टेडियम में संचालित बैडमिंटन एकेडमी के कोच कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी के बाद से ही परिषद के अधिकारियों ने चिकित्सा विभाग से संपर्क किया।
परिषद सूत्रों का कहना है कि सूचना के बाद पहुंचे चिकित्सा विभाग के जांच दल ने स्टेडियम में बनी सभी इमारतों और मैदानों को सेनेटाइज कराया। नगर निगम की दो दमकलों की मदद से सेनेटाइजेशन का काम कराया गया।
सेनेटाइजेशन के बाद फिलहाल बैडमिंटन एकेडमी को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। जांच दल ने उन खिलाडिय़ों, कोचों और खेल परिषद के अधिकारियेां की लिस्ट तैयार की है, जो पिछले दिनों में कोच के संपर्क में आए हैं।
इन लोगों का भी कोरोना टेस्ट करा कर इन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि बैडमिंटन के अलावा स्टडियम में अन्य खेल गतिविधियां जारी रहेंगी।