नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को इज़राइल सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “400 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की निर्दयी हत्या यह सिद्ध करती है कि उनके लिए मानवता का कोई महत्व नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि “जितना अधिक वे अत्याचार करते हैं, उतना ही वे अपनी कायरता उजागर करते हैं।”
प्रियंका गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “130 बच्चों समेत 400 से अधिक निर्दोष नागरिकों की इज़राइल सरकार द्वारा की गई ठंडी दिमाग से की गई हत्या यह दिखाती है कि उनके लिए मानवता का कोई महत्व नहीं है। उनके कृत्य उनके भीतर की कमजोरी और अपनी सच्चाई का सामना करने में असमर्थता को दर्शाते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “चाहे पश्चिमी शक्तियां इस सच्चाई को स्वीकार करें या फिलिस्तीनी लोगों के जनसंहार में अपनी मिलीभगत को मानें या नहीं, लेकिन दुनिया के सभी विवेकशील नागरिक (जिनमें कई इज़राइली भी शामिल हैं) इसे स्पष्ट रूप से देख रहे हैं।”
प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी इज़राइल की हालिया हवाई हमलों के बाद सामने आई है। मंगलवार तड़के गाजा पट्टी में इज़राइली हमलों में 400 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई, जिससे जनवरी से लागू युद्धविराम समझौता भी टूट गया।
प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीनी जनता के साहस की भी सराहना की और कहा, “जितना अधिक इज़राइली सरकार अपराध करती है, उतना ही वे अपनी कायरता को उजागर करते हैं। दूसरी ओर, फिलिस्तीनी लोगों का साहस कायम है। उन्होंने अकल्पनीय पीड़ा झेली है, फिर भी उनका आत्मबल अडिग और अचल है।”
इससे पहले, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के प्रति समर्थन दिखाते हुए एक ऐसा बैग लिया था जिस पर ‘Palestine’ लिखा था और उस पर तरबूज का चिन्ह बना था – जो फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।