जयपुरधर्म

शनिवार शाम को जयपुर मे माहौल हुआ भक्तिमय, जौहरी बाजार में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

आज शनिवार 3 जून को जयपुर के जौहरी बाजार में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जयपुर वासियों ने इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भरपूर आनंद लिया।

जयपुर के जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट के निकट पूर्व मुखी हनुमान के सामने से लेकर बड़ी चौपड़ हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इन लोगों ने जब संगीत के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तो पूरा महौल भक्तिमय हो गया। जयपुर में दूर-दराज से लोग इस हनुमान चालीसा में पाठ के लिए पहुंचे थे।
लगे जय श्रीराम के नारे

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान हालांकि यातायात में कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर आया लेकिन इस व्यवधान के बावजूद पूरे अनुशासित तरीके से हनुमान चालीसा में किसी तरह का विघ्न नहीं आया। जौहरी बाजार में एक ओर धीरे-धीरे ही सही यातायात सुचारू रहा।

Related posts

जयपुर शहर के विश्व धरोहर स्टेटस पर खतरा, कार्ययोजना बनाए सरकार

admin

राज आए या ना आए, इस बार गुटबाजी का इलाज हो जाएगा, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में कर रहा महा ‘प्रयोग’, पूरे देश में होगी गूंज

admin

राजस्थान में ‘सिक्स डे वीक’ की चर्चा जोरों पर ! सरकारी कर्मचारियों में खलबली

Clearnews