जयपुरधर्म

शनिवार शाम को जयपुर मे माहौल हुआ भक्तिमय, जौहरी बाजार में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

आज शनिवार 3 जून को जयपुर के जौहरी बाजार में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जयपुर वासियों ने इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भरपूर आनंद लिया।

जयपुर के जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट के निकट पूर्व मुखी हनुमान के सामने से लेकर बड़ी चौपड़ हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इन लोगों ने जब संगीत के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तो पूरा महौल भक्तिमय हो गया। जयपुर में दूर-दराज से लोग इस हनुमान चालीसा में पाठ के लिए पहुंचे थे।
लगे जय श्रीराम के नारे

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान हालांकि यातायात में कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर आया लेकिन इस व्यवधान के बावजूद पूरे अनुशासित तरीके से हनुमान चालीसा में किसी तरह का विघ्न नहीं आया। जौहरी बाजार में एक ओर धीरे-धीरे ही सही यातायात सुचारू रहा।

Related posts

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

admin

एसीबी को पत्र लिखने से यदि दाग धुलते हैं, तो दाग ‘अच्छे’ हैं

admin

राज्यसभा चुनावों से पहले भाजपा विधायकों की भी हुई बाड़ाबंदी, 64 विधायक पहुंचे आगरा रोड जामडोली के आगे होटल में

admin