जयपुरधर्म

शनिवार शाम को जयपुर मे माहौल हुआ भक्तिमय, जौहरी बाजार में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

आज शनिवार 3 जून को जयपुर के जौहरी बाजार में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जयपुर वासियों ने इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भरपूर आनंद लिया।

जयपुर के जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट के निकट पूर्व मुखी हनुमान के सामने से लेकर बड़ी चौपड़ हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इन लोगों ने जब संगीत के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तो पूरा महौल भक्तिमय हो गया। जयपुर में दूर-दराज से लोग इस हनुमान चालीसा में पाठ के लिए पहुंचे थे।
लगे जय श्रीराम के नारे

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान हालांकि यातायात में कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर आया लेकिन इस व्यवधान के बावजूद पूरे अनुशासित तरीके से हनुमान चालीसा में किसी तरह का विघ्न नहीं आया। जौहरी बाजार में एक ओर धीरे-धीरे ही सही यातायात सुचारू रहा।

Related posts

Rajasthan: खरीफ फसलों में फड़का कीट लगने की संभावना..कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Clearnews

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की डायरेक्टर लीना के खिलाफ करणी सेना का प्रदर्शन, पुतला फूंका

admin