जयपुरधर्म

शनिवार शाम को जयपुर मे माहौल हुआ भक्तिमय, जौहरी बाजार में किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

आज शनिवार 3 जून को जयपुर के जौहरी बाजार में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जयपुर वासियों ने इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भरपूर आनंद लिया।

जयपुर के जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट के निकट पूर्व मुखी हनुमान के सामने से लेकर बड़ी चौपड़ हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इन लोगों ने जब संगीत के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तो पूरा महौल भक्तिमय हो गया। जयपुर में दूर-दराज से लोग इस हनुमान चालीसा में पाठ के लिए पहुंचे थे।
लगे जय श्रीराम के नारे

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान हालांकि यातायात में कुछ देर के लिए व्यवधान जरूर आया लेकिन इस व्यवधान के बावजूद पूरे अनुशासित तरीके से हनुमान चालीसा में किसी तरह का विघ्न नहीं आया। जौहरी बाजार में एक ओर धीरे-धीरे ही सही यातायात सुचारू रहा।

Related posts

राज्यों को मिलने वाले करों के हिस्से में लगातार की जा रही कमी वित्तीय संघवाद की भावना के विपरीत-गहलोत

admin

राजस्थान के सभी जिलों में पेयजल (Drinking water) जांच प्रयोगशालाओं (testing laboratories) को मिला एनएबीएल एक्रिडिटेशन (accreditation)

admin

निजी स्कूल शिक्षकों ने किया स्टेच्यु सर्किल पर प्रदर्शन

admin