दुर्घटनारायपुर

अलविदा देवराज ! “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाले कॉमेडियन नहीं रहे

“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की एक सड़क दुर्घटना में पटेल की मौत हो गई। वे एक वीडियो शूट करने जा रहे थे। छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के साथ ये हादसा सोमवार 26 जून को रायपुर के लभांडी इलाके में हुआ। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक टक्कर मार दी, बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिरे। सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देवराज और उनके साथ मौजूद एक साथी को अंबेडकर अस्पताल भेजा। मगर देवराज की जान नहीं बच सकी।
दोनों रायपुर में एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में आए थे। देवराज मूलतः महासमुंद के रहने वाले थे। कुछ साल पहले ‘दिल बुरा लगता है’ नाम के एक शॉर्ट वीडियो की वजह से देवराज देश में फेमस हुए। कई मीम शेयर हुआ करते थे। देवराज सोशल मीडिया में कॉमेडी वीडियो भी बनाया करते थे।
सीएम ने शेयर किया लास्ट वीडियो
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज का खुद के साथ शूट किया लास्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवराज पटेल सीएम भूपेश बघेल के साथ ब्लॉग बना रहे हैं। ब्लॉग में वो बोल रहे हैं- छत्तीसगढ़ में दो लोग ही फेमस हैं, एक मैं और दूसरा काका।

Related posts

मुंबई में भारी बारिश और आंधी: होर्डिंग गिरने से आठ लोगों की मौत, 35 जख्मी

Clearnews

एक-एक लाख के तीन इनामी माओवादियों के साथ 35 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Clearnews

जयपुर में अग्निकांड: सिलेंडर से लगी आग, 3 बच्चों सहित 5 जिंदा जले

Clearnews