जयपुर

नया साल मनाने रणथम्भौर आ रहे अजहरुद्दीन (57 वर्षीय) हादसे में बाल-बाल बचे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी में कलाई के जादूगर के नाम से मशहूर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार बुधवार 30 दिसम्बर को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि अजहरुद्दीन व उनके परिवार के सदस्य इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं किंतु इस कार से एक युवक के घायल होने के समाचार हैं।

परिवार को पहुंचाया गया होटल

दुर्घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजहरुद्दीन (57)  अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने के लिए रणथंभौर आ रहे थे कि लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास कार नियंत्रण से बाहर हो गई और फूल मोहम्मद चौराहे पर कार एक ढाबे में घुस गई। इस वजह से ढाबे पर काम कर रहा एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को भी हल्की चोट आई। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन व उनके परिवार को अब रणथम्भौर के होटल अमन ए खास में पहुंचा दिया गया है।

कलाई के जादूगर क्रिकेटर अजहरुद्दीन

पूर्व सांसद अजहरुद्दीन वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं

उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। उन्होंने 334 एक दिवसीय मैचों 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं और उनका श्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है। वर्ष 2000 में अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और इसके बाद उनके क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया। उन्होंने वर्ष 2009 कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। वर्तमान में वे तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।  

Related posts

जोधपुर भील परिवार के साथ हुई घटना का सच सामने लाया जाएगा

admin

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Rajasthan Pradesh Congress President) डोटासरा (Dotasara) ने फिर बोला केंद्र पर हमला, कहा राजीव गांधी के सपने (Rajiv Gandhi’s dream) का दुरुपयोग (misusing) कर रही है भाजपा (BJP)

admin

पुरा सामग्रियों को फिर से खतरे में डालने की तैयारी

admin