जयपुरप्रशासन

Rajasthan: राज्य कार्मिकों के पूर्णतः निःशक्त होने पर आश्रित को मिलेगी अनुकम्पात्मक नियुक्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर मिल सकेगी आश्रित को नियुक्ति

राजस्थान राज्य के कार्मिकों के पूर्णतः निःशक्त अथवा अयोग्य होने पर अब उनके आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनील फैसला करते हुए ‘राजस्थान कम्पेशनेट अपॉइंटमेंट ऑफ डिपेंडेंट्स ऑफ परमानेंट टोटल डिसेबल्ड गवर्नमेंट सर्वेंट रूल्स 2023’ के प्रारूप का अनुमोदन किया है।
प्रारूप के अुनसार ड्यूटी पर कार्य करते हुए कार्मिक के पूर्णतः निःशक्त अथवा अयोग्य होने पर तथा उनके द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिए जाने पर कार्मिक के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी जाएगी। इस निर्णय का लाभ राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, निगम, बोर्ड, स्वायत्तशाषी संस्थाओं आदि में कार्यरत कार्मिकों को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Related posts

क्या राजे की (Raje’s) धार्मिक यात्रा (religious travel) को मिल गई केंद्र की (Centre’s) हरी झंडी (Green Signal)?

admin

राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया काला चिट्ठा

admin

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीसरे वीर बाल दिवस पर “सुपोषित ग्राम पंचायत” अभियान का शुभारंभ, Rajasthan की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लाइव प्रसारण से कार्यक्रम में की सहभागिता

Clearnews