जयपुरताज़ा समाचार

कांग्रेस हमेशा झूठ की खेती करती है : नड्‌डा

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की खेती करती है। कभी भी आम आदमी की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। उनका कहना था कि कांग्रेस झूठ की इसी परम्परा को वर्षों से निभाती चली आ रही है।

नड्डा मंगलवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जिले में सभा को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हिमाचल में सड़क बनाने का दावा किया। सड़क बनाने की शुरुआती तैयारी कर ली जाती और लेकिन चुनाव जाते ही काम बंद हो जाता। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में ही कांग्रेस को सड़क की याद आती।

नड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत में बाबा रामदेव को किया नमन, नड्डा ने कहा​ कि ‘वसुंधरा जी ने मुझे बताया कि पिछली सरकार में और वर्तमान सरकार में क्या फर्क है। वसुंधरा सरकार जनता के हित में काम करती थी, लेकिन वर्तमान सरकार खुद के हित में काम कर रही है। राजस्थान संस्कारों के लिए, शांति के लिए, विकास के लिए, संस्कृति के लिए है जाना जाता, लेकिन राजस्थान का आज का नेता भ्रष्टाचार से, अनाचार से जुड़ा है। दलितों पर, महिलाओं पर उत्पीड़न करने वाली है गहलोत सरकार। आज अखबार खोलो तो कभी करौली, कभी जोधपुर, की घटनाओं के समाचार दीखते हैंं। जिस दिन जोधपुर में लोग सड़कों पर थे, उस दिन गहलोत साहब जयपुर में अपना जन्मदिन मना रहे थे। जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था,’ ये स्थिति है राजस्थान की।’


पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक तो केंद्र में मोदी जी की भाजपा सरकार है, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर काम करती है, दूसरी ओर यहां राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार है जो खुद का साथ और खुद का विकास के फ़ार्मूले पर चल रही है।

गहलोत सरकार पर हमला बोलते हर राजे ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में गहलोत सरकार ने कई कीर्तिमान क़ायम किए है। भ्रष्टाचार में देश में सर्वोच्च पायदान पर, बेरोजगारी में नम्बर वन, महिला अत्याचार में भी यही है आलम और अब तो दंगो में भी नम्बर वन पर राजस्थान को बना दिया है। राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था व बिजली ग़ायब हो गई है। जहां हर रोज़ दुष्कर्म, हर रोज़ लूट, हर रोज़ क़त्ल हो रहें हैं। सरकार ने साढ़े तीन सालों में एक ही उपलब्धि अर्जित की है और वो है प्रदेश की जनता असुरक्षित, सरकार की गद्दी सुरक्षित।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने नड्डा को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करेंगे और संभाग की सभी 24 सीट जीतकर पार्टी को राज्य में बड़ी जीत दिलाएंगे। कार्यक्रम में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, डॉ.रामप्रताप सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

गृह-युद्ध की तरफ जा सकता है देश, देश में धर्म और जाति के नाम पर पैदा हो चुकी है नफरत-गहलोत

admin

जयपुर से लापता नाबालिग बहनों को पुलिस ने लखनऊ में ढ़ूंढ निकाला, डोर-टू-डोर सामान बेच रही थी, गायब होने की गुत्थी अब सुलझेगी

admin

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin