जयपुर

कांग्रेस (congress) का महंगाई (inflation) के विरोध में पैदल मार्च, वक्तओं ने कहा जब तक राहत नहीं, सड़कों पर करते रहेंगे प्रदर्शन (protest)

जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस (congress) कमेटी की ओर से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों (inflation) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (protest) के तहत जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया। प्रदेशभर में भी जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से प्रदर्शन किया गया।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें विधायक गंगादेवी, रफीक खान, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा, अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सीताराम अग्रवाल, पुष्पेंद्र भारद्वाज के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि जनता की लड़ाई में चाहे मंत्री हो या कार्यकर्ता, सभी साथ मिलकर लड़ रहे हैं। महेश जोशी ने भी केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि जब तक मोदी सरकार आम जनता को राहत नहीं देती है, तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से सड़कों पर उतरेगी और आम जनता की लड़ाई लड़ेगी।

Related posts

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

admin

Rajasthan: घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग 4 जून से.. घरेलू उपभोक्ताओं की बिलिंग में लगेगा 3 से 4 दिन का समय

Clearnews

एसडीआरएफ कर्मियों को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ते का प्रस्ताव

admin