जयपुर

कांग्रेस (congress) ने हल्ला बोल कर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)और गैस की मूल्य वृद्धि (price hike) का किया विरोध

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वन पर प्रदेश कांग्रेस (congress) के द्वारा महंगाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। प्रदेश कांग्रेस सरकार व संगठन ने गुरुवार को महंगाई को लेकर कांग्रेस ने चौतरफा प्रदर्शन किया।

जयपुर में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने अलग अलग प्रदर्शन किए और दमखम दिखाया। कांवटिया सर्किल से लेकर कलेक्ट्रेट, रामगंज से लेकर सांगानेर तक प्रदर्शनों का दौर चला। वहीं उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने लालसोट व बी.डी. कल्ला ने बीकानेर में साइकिल चलाकर महंगाई पर विरोध जताया। सत्रह जुलाई तक चलने वाले इस प्रदर्शन में अब कांग्रेस आगामी दो दिन हस्ताक्षर अभियान व पैदलमार्च निकालेगी।

जयपुर में नेताओं ने दिखाया दम
गुरूवार को राजधानी में कांग्रेस नेताओं ने ताकत दिखाई। मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज सड़कों पर उतरा, कांवटिया सर्किल से शास्त्री नगर सर्किल तक निकाली गई विरोध रैली, ऊंट, बैलगाड़ी और गधागाड़ी रैली में हाथों में महंगाई विरोधी तख्तियां लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। रैली में महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया। शहर समाज सेवादल अध्यक्ष पप्पू कुरैशी ने रैली का किया संयोजन ऊंटगाड़ी पर सवार होकर डॉ. महेश जोशी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। जोशी ने कहा कि या तो मोदी जी पेट्रोल डीजल(petrol-diesel), गैस के दाम नियंत्रित करें अथवा गद्दी खाली करें।

जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन का नेतृत्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। लगभग डेढ़ घंटे तक मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। कार्यक्रम संचालन ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज मुदगल ने किया। सांगानेर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन हुआ। पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास, पार्षद गण सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सोल्जर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया।

Related posts

कोयला कंपनियों (coal companies) का राजस्थान (Rajasthan) में कोई बकाया नहीं, सरकार (government) कर रही है अग्रिम भुगतान (advance payment)

admin

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा

admin

राजस्थानः औषधि भंडार गृहों के प्रभारियों को प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल के निर्देश कि कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो

Clearnews