अजमेरअलवरउदयपुरकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कांग्रेस ने किया शहीद जवानों को नमन

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हुई खूनी झड़प में शहीद हुए सैनिकों को आज कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पीसीसी महासचिव वैभव गहलोत ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार चीन के खिलाफ ठोस कदम उठाए और शहीदों की शहादत का बदला ले। खाचरियावास ने कहा कि हमारी सेना बहुत मजबूत है और चीन अब भारत की सीमा में घुसने की हिमाकत नहीं कर पाएगा। हमें सेना का मनोबल बढ़ाना होगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, पूर्व महापौर और पार्षदगण, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया और सीमा पर जांबाजी से लडऩे वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

भिड़ गए कार्यकर्ता

श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों मे जमकर लात-घूंसे चले, जिससे उनको चोटें आई। इस भिडंत के कारण एक बार तो कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग किया।

Related posts

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत.. पुरस्कार में 11-11 लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल

Clearnews

हिमाचल में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी

Clearnews

देश के सम्मानीय न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया (Dr. Ashok Pangariya) को कोरोना ने हमसे छीना, उनके निधन के समाचार से देश भर में शोक की लहर

admin