सामाजिक

संविधान दिवस (26 नवम्बर) के अवसर पर जयपुर स्थित संविधान क्लब से अंबेडकर सर्किल तक आयोजित होगी पदयात्रा

जयपुर। संविधान के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 26 नवंबर को संविधान क्लब से अंबेडकर सर्किल तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि पदयात्रा में 15 हजार से अधिक युवा भाग लेगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में विभिन्न सहयोगी विभागों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के गौरवशाली अवसर पर युवाओं की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित की जावें। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु प्रतिभागियों के लिए जलपान, टी शर्ट, प्ले कार्ड, मोबाइल टॉयलेट्स के समुचित प्रबंध के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में इसके लिये संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी।
यह होंगे आकर्षण
कार्यक्रम में सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से पदयात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेल्फी बूथ लगाये जायगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (साउथ) दिगंत आनंद सहित, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद राजस्थान युवा बोर्ड, खेल विभाग, नगर निगम, सूचना प्रौद्योगिक, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारत हिंदुस्तान स्काउट, नेहरू संगठन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

महाकुंभ 2025: वक्फ भूमि पर मौलाना के विवादास्पद बयान ने छेड़ा विवाद

Clearnews

अंजू अब नहीं जा पाएगी पाकिस्तान..! नसरुल्ला के परिवार ने बताया फातिमा का ‘प्लान बी’

Clearnews

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews