जयपुर

उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराएगा उपभोक्ता संघ, सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क

कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 एवं तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये प्रति नग तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये प्रति नग की दरों पर उपलब्ध कराया गया है, जो बाजार दरों से काफी कम है।

आंजना ने बताया कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। इसके लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क पहनें तथा दो गज की दूरी बनाये रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें तथा जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

उपभोक्ता संघ के प्रशासक एवं रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपियन एवं अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है। एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों मेंं तथा सर्जिकल मास्क 2 रंंगों में उपलब्ध कराये गये हैं। एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है।

Related posts

राज्यसभा चुनावों के लिए कांग्रेसी विधायकों की बाड़ाबंदी

admin

बिजली-पानी बिल माफ करने के लिए भाजपा ने सौंपे ज्ञापन

admin

महिला सुरक्षा (women safety) पर भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) ने गहलोत सरकार को घेरा, सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन

admin