जयपुर

उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराएगा उपभोक्ता संघ, सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क

कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 एवं तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये प्रति नग तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये प्रति नग की दरों पर उपलब्ध कराया गया है, जो बाजार दरों से काफी कम है।

आंजना ने बताया कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। इसके लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क पहनें तथा दो गज की दूरी बनाये रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें तथा जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

उपभोक्ता संघ के प्रशासक एवं रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपियन एवं अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है। एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों मेंं तथा सर्जिकल मास्क 2 रंंगों में उपलब्ध कराये गये हैं। एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है।

Related posts

जागरुकता रैली से दिया कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश

admin

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में तुरंत सुविधा के लिए बनेगा ट्राइएज एरिया (Triage area) जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर होंगे 24 घंटे उपलब्ध

admin

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में तीन जल वितरण समितियों का गठन

admin