जयपुर

उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराएगा उपभोक्ता संघ, सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क

कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 एवं तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये प्रति नग तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये प्रति नग की दरों पर उपलब्ध कराया गया है, जो बाजार दरों से काफी कम है।

आंजना ने बताया कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। इसके लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क पहनें तथा दो गज की दूरी बनाये रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें तथा जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

उपभोक्ता संघ के प्रशासक एवं रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपियन एवं अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है। एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों मेंं तथा सर्जिकल मास्क 2 रंंगों में उपलब्ध कराये गये हैं। एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है।

Related posts

पॉवर में आते ही बिगड़े बोल, गुढ़ा ने कहा हेमामालिनी बूढ़ी हो गई है, मेरे क्षेत्र की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए, राजकुमार शर्मा ने कंगना रनौत को बताया नाचनेवाली

admin

भारतीय दंड संहिता के तहत राजस्थान में दर्ज मामलों में 14.21 फीसदी की कमी किंतु हत्या के 3.62 और हत्या के प्रयास के मामले 8.24 फीसदी बढ़े

admin

अब 9 बजे बंद होंगे बाजार, 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू 10 बजे से, मुख्यमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश

admin