जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत में कमी की घोषणा की गई है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार 500 रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  राजस्थान राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर अब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

Related posts

दलहन-तिलहन खरीद का लक्ष्य बढ़ाए केंद्र सरकार

admin

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

प्रदेश में खोले जाएंगे 500 आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर, रसायनशालाओं का होगा सुदृढ़ीकरण

admin