जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत में कमी की घोषणा की गई है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार 500 रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  राजस्थान राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर अब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

Related posts

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लिए सांस्कृतिक विरासत को माध्यम बनाएंः राज्यपाल कलराज मिश्र

admin

नगर निगम निगम जयपुर हैरिटेज में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना शिविर… 29 जुलाई तक 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण पाने का सुनहरा मौका

Clearnews

राजस्थान में पेट्रोलियम क्षेत्र मेें 6200 करोड़ का नया निवेश

admin