जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत में कमी की घोषणा की गई है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार 500 रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने के निर्देश दिए हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  राजस्थान राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपये निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर अब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

Related posts

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (State Level Independence Day Celebrations) : देश को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप (according to the constitutional values) आगे बढ़ाना होगा-गहलोत (Gehlot)

admin

7 अगस्त को राजस्थान रचेगा नया इतिहास..!

Clearnews

रीट परीक्षा (REET exam) के लिए जयपुर शहर (Jaipur City) में बनाए गए 5 अस्थाई बस स्टैंड (temporary bus stand)

admin