जयपुरताज़ा समाचार

शाह (Shah) के स्वागत (welcome) में कोरोना (Corona) आड़े आया, शाह ने गाड़ी से ही अभिवादन (greeting) स्वीकार किया

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में शामिल होने को जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह शाह (Shah) के स्वागत (welcome) में कोरोना (Corona) आड़े आया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह का नौ किलोमीटर के रास्ते में कई जगहों पर स्वागत होना था। इसके लिए जगह-जगह मंच बनाए गए थे, कार्यकर्ता घंटों से शाह का स्वागत करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन शाह रास्ते में एक भी बार भी अपनी कार से नहीं उतरे और कार में से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन (greeting) स्वीकार करते नजर आए। शाह के कार से नहीं उतरने के कारण कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी।

जैसलमेर में कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर पहुंचे। शाह के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबन्द कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भूपेन्द्र यादव, ओमप्रकाश माथुर सहित कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा की ओर रवाना हो गया। शाह के साथ प्रभारी अरुण सिंह और सतीश पूनियां एक ही गाड़ी में मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर आगमन पर स्वागत काफिले के साथ
भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर

हवाई अड्डे के बाहर आने पर शाह का फूल मालाओं, स्वस्तिवाचन मंत्र एवं शंखनाद करके उनका स्वागत किया गया। इसके बाद हवाई अड्डे के बाहर बस स्टैण्ड पर पुष्प वर्षा, घूमर नृत्य एवं साफा पहने सौ युवतियों ने उनका स्वागत किया और उनका रोड शो शुरु हो गया जो सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर तक करीब नौ किलोमीटर तक चला। प्रदेश भाजपा ने शाह के जयपुर दौरे को यादगार बनाने के लिए उनके रोड शो में जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंचों पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा परम्परागत नृत्य संगीत घूमर, कालबेलिया, गैर नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया।

Related posts

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin

कटारिया (Kataria) के बयान पर प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा, ‘उनका’ मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है

admin

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin