जयपुरताज़ा समाचार

शाह (Shah) के स्वागत (welcome) में कोरोना (Corona) आड़े आया, शाह ने गाड़ी से ही अभिवादन (greeting) स्वीकार किया

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में शामिल होने को जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह शाह (Shah) के स्वागत (welcome) में कोरोना (Corona) आड़े आया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह का नौ किलोमीटर के रास्ते में कई जगहों पर स्वागत होना था। इसके लिए जगह-जगह मंच बनाए गए थे, कार्यकर्ता घंटों से शाह का स्वागत करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन शाह रास्ते में एक भी बार भी अपनी कार से नहीं उतरे और कार में से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन (greeting) स्वीकार करते नजर आए। शाह के कार से नहीं उतरने के कारण कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी।

जैसलमेर में कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर पहुंचे। शाह के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबन्द कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भूपेन्द्र यादव, ओमप्रकाश माथुर सहित कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा की ओर रवाना हो गया। शाह के साथ प्रभारी अरुण सिंह और सतीश पूनियां एक ही गाड़ी में मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर आगमन पर स्वागत काफिले के साथ
भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर

हवाई अड्डे के बाहर आने पर शाह का फूल मालाओं, स्वस्तिवाचन मंत्र एवं शंखनाद करके उनका स्वागत किया गया। इसके बाद हवाई अड्डे के बाहर बस स्टैण्ड पर पुष्प वर्षा, घूमर नृत्य एवं साफा पहने सौ युवतियों ने उनका स्वागत किया और उनका रोड शो शुरु हो गया जो सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर तक करीब नौ किलोमीटर तक चला। प्रदेश भाजपा ने शाह के जयपुर दौरे को यादगार बनाने के लिए उनके रोड शो में जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंचों पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा परम्परागत नृत्य संगीत घूमर, कालबेलिया, गैर नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया।

Related posts

Jaipur: वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज उतारने वालों के विरुद्ध किया प्रदर्शन

Clearnews

पेपर लीक मामला: ट्रेनी एसआई की मुश्किलें बढ़ी, पेशी के बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

Clearnews

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) : चिकित्सा मंत्री मीणा

admin