अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कोरोना काल में आवासन मंडल की रिकार्ड कमाई

एक दिन में 381 मकान बेच कमाया 58 करोड़ का राजस्व

जयपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान राजस्थान आवासन मण्डल ने अपने इतिहास में नया रिकार्ड बनाया है। मंडल ने एक ही दिन में 381 मकान बेचकर 58 करोड़ 22 लाख का राजस्व कमाया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के बीच ही आवासन मण्डल ने बुधवार को सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत नीलामी उत्सव का आयोजन किया था। योजना में 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी छूट और 13 वर्षों की आसान 156 मासिक किश्तों पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

नीलामी उत्सव में 700 से अधिक लोगों ने 7 करोड़ की राशि जमा करवा कर नीलामी में भाग लिया था। इनमें असफल बोलीदाताओं की राशि 72 घंटों में वापस कर दी जाएगी। अगले बुधवार को फिर से नीलामी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

जयपुर में बिके सर्वाधिक मकान

अरोड़ा ने बताया कि उत्सव में जयपुर में सर्वाधिक 169 मकान बिके। अलवर में 86 मकानों की बिक्री की गई। भिवाड़ी में 5 करोड़ 92 लाख की कीमत पर 54 फ्लैट बिके। बीकानेर वृत्त में 37, जोधपुर में 27, कोटा में 29 और उदयपुर में 30 मकानों की बिक्री की गई।

बोलीदाताओं को जारी होंगे आवंटन पत्र

उत्सव में सफल बोलीदाताओं को दूसरे बुधवार से पहले आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। सफल बोलीदाता को आवंटन पत्र जारी होने के 30 दिनों में बोली मूल्य की 10 फीसदी राशि जमा करानी होगी। राशि जमा कराने के 7 दिन में सफल बोलीदाता को मकान की चाबी सौंप दी जाएगी।

Related posts

कर्फ्यू और हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से हो पालना

admin

राजस्थान (Rajasthan) में 13 से 15 आयु वर्ग में तम्बाकू (tobacco) सेवन (consumption) का प्रतिशत 4.1 प्रतिशत

admin

Finest $10 Totally free https://greatcasinobonus.ca/100-rich-casino/ No-deposit Added bonus

admin