जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना ने निगला आईपीएल 2021, बीसीसीआई ने लिया स्थगित करने का फैसला

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को फिलहाल अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल की कुछ टीमों खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बहुत से भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से हटने पर विचार कर रहे थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल टालने का फैसला किया है। इन स्थितियों में आपीएल के शेष मैच कब करवाए जाएंगे, इसके बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।

ध्यान दिला दें कि सोमवार, 3 मई को अहमदाबाद में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होने वाला था जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजीटिव पाए गये। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों के मुताबिक इस तक बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर आईपीएल 2021 को अगले आदेशों तक के लिए टाल दिया गया है।

यह बात गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके अलावा जैसे एडम जंपा, ऐंड्रू टाय और केन रिचर्डसन जैसे विदेशी खिलाड़ी पहले ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अपने देश लौट गए थे। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो बबल की थकान से तंग आकर इंग्लैंड लौटने का फैसला किया था। इस बीच, देहली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तो 25 अप्रेल को आईपीएल से कुछ समय का अवकाश लेने का फैसला किया था।

Related posts

आज है बुद्ध पूर्णिमा, जाने तिथि, ,समय इतिहास व शुभकामना सन्देश

Clearnews

Rajasthan: सीएम गहलोत ने 4101 सड़क विकास कार्यों का किया शिलान्यास – 1528 करोड़ रुपए से 2642 कि.मी. लम्बाई की सड़कों के होंगे कार्य

Clearnews

राजस्थान में सभी सरकारी इमारतों में पीएनजी और सीएनजी लाने के प्रावधान किये जाएंः मुख्य सचिव

Clearnews